आबकारी की टीम ने सिरमौर क्षेत्र में दी दबिश, बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी के साथ कच्ची शराब पकड़ी

Monday, 27 February 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. प्रभारी जिला सहायक आबकारी आयुक्त अनिल जैन के निर्देश पर आबकारी टीम लगातार दबिश देकर अवैध शराब पकड़ रही है। जैन ने समस्त सर्किल प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि अपने-अपने सर्किलों में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाही करें। मऊगंज, चाकघाट के बाद रविवार को सिरमौर सर्किल प्रभारी सबनम बेगम ने अपनी टीम के साथ कई स्थानों में दबिस देकर देशी-विदेशी के साथ ही कच्ची शराब जब्त कर कई क्विंटल लाहन को नष्ट कर दिया है। 

Also Read: छह साल बाद भी दो थानों की पुलिस नहीं पकड़ पाई बलात्कार के आरोपी को, आरोपी की भाभी ने किया नाक में दम, जानिए क्या है पहेली

120 किलोग्राम लाहन नष्ट किया गया

इस संबंध में प्रभारी जिला सहायक आबकारी आयुक्त अनिल जैन ने बताया कि सर्किल प्रभारी सबनम बेगम ने अपनी टीम के साथ सिरमौर सर्किल में 120 किलोग्राम लाहन बरामद कर सेंपल लेने के बाद मौके पर ही नष्ट कर दिया है। साथ ही आधा दर्जन लोगों को अवैध शराब का कारोबार करते हुये 30 लीटर कच्ची शराब के साथ ही 9 लीटर देशी मदिरा, 4.5 लीटर विदेशी शराब और 6.8 लीटर बियर बरामद कर जब्ती कार्रवाही की। आबकारी टीम ने देवास निवासी सुरेश पटेल, भलुहा निवासी सुरेश साकेत, कठमना निवासी कौशल साकेत, सरई निवासी कन्हैया साकेत, जमू साकेत और राजकली साकेत के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की। आबकारी टीम में सर्किल प्रभारी उप निरीक्षक सबनम बेगम के साथ आरक्षक अशोक श्रीवास्तव, उमाकांत तिवारी, प्रदीप सिंह चौहान, रचना रजक एवं नगर सैनिक शामिल रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved