वैश्य महासम्मेलन की मांग पर सुकवरिया देवी हत्या काण्ड की जांच के लिये एसआईटी गठित

Saturday, 11 February 2023

/ by BM Dwivedi


रीवा से वैश्य महासम्मेलन के पदधिकारी बंद के समर्थन में पहुंचे थे हनुमना 

रीवा. जिले की हनुमना तहसील क्षेत्र के के कैलाशपुर ग्राम में 31 जनवरी को सुकवरिया देवी की जघन्य हत्या की गई थी। जिसमें हनुमना पुलिस द्वारा एक नाबालिक को आरोपी बनाया गया था। जिसके विरोध में स्थानीय वैश्य समाज के लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन एवं अन्य माध्यमों से मांग की जा रही है कि, उक्त घटना की सही ढंग से जांच कराकर वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये। इसी मांग को लेकर 9 फरवरी को हनुमना एवं खटखरी के व्यापारियों द्वारा एकदिवसीय सम्पूर्ण बंद का आयोजन किया गया। 

इसे भी देखें: बड़ी ही बेरहमी से लिया बदनामी का बदला, 16 साल के लड़के ने 58 साल की महिला का किया ऐसा हश्र कि रूह कांप जाये

बंद के समर्थन में रीवा से भी पहुंचे पदाधिकारी

बंद का आह्वान वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। जिसके समर्थन में रीवा से वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, जिलाध्यक्ष केके गुप्ता, युवा इकाई के संभागीय प्रभारी सुमित गुप्ता, जिलाध्यक्ष वंशी साहू तथा लवकुश गुप्ता ने हनुमना पहुँचे। वैश्य महासम्मेलन के प्रयास से पुलिस अधीक्षक रीवा ने उक्त घटना की जांच के लिए 60 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की है। जिसका नेतृत्व प्रतिभा शर्मा उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) रीवा करेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त एसआईटी को अतिशीघ्र घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके तथा वास्तविक आरोपियों पंजीबद्ध कर दण्डित किया जा सके। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved