आखिर क्या हुआ था 2018 के विधानसभा चुनाव में ?
2018 के विधानसभा चुनाव में सेमरिया के पूर्व विधायक अभय मिश्रा को कांग्रेस ने रीवा विधानसभा सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा था। जिसमें उन्होने भाजपा के पूर्व मंत्री एंव रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला के दांत खट्टे कर दिये थे। यह अलग बात रही कि कांग्रेस प्रत्यासी अभय मिश्रा जीत हासिल नहीं कर सके परंतु कांग्रेस का वोट प्रतिशत जरूर बढ़ा। बताया जाता है कि हार का मुंह देखने के बाद कांग्रेस प्रत्यासी अभय मिश्रा ने 18 फरवरी 2018 को एक पत्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम भेजा था। जिसमें इस बात का उल्लेख किया था कि कांग्रेस पार्टी के विचारधारा से हटकर पार्टी प्रत्यासी को हराने के वालों को पार्टी से निष्काषित किया जाये। जिसमें रीवा के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के नाम का उल्लेख किया गया था। कांग्रेस सूत्र बताते है कि हाथ से हाथ जोड़े अभियान में अन्य विधानसभा एंव ब्लाकों में चल रही मनमानी को नजरअंदाज कर उसी पत्र का गुबार निकाला जा रहा है। कांग्रेस सूत्र की बातों पर कितनी सच्चाई है यह तो पार्टी के लोग ही बता सकते हैं, परंतु चर्चा इस प्रकार की कांग्रेसियों के बीच जोरों से चल रही है।
No comments
Post a Comment