2 लाख रुपये में खरीद रहे थे सोने का झूमर, ठगी का शिकार होने से ऐसे बचे जनपद उपाध्यक्ष

Saturday, 11 February 2023

/ by BM Dwivedi

ठगी को अंजाम देने के लिए यूपी से आये गिरोह को पुलिस ने पकड़ा 

रीवा. रामलखन सिंह महगना को कौन नहीं जानता। कवि होने के साथ ही रायपुर कर्चुलियान जनपद के उपाध्यक्ष के पद से नवाजे गये हैं। आश्चर्य की बात यह है कि ऐसे  शिक्षित एंव समाजिक लोग भी लालच में आकर ठगी का शिकार हो जाते है। गनीमत रही कि अपने ठगी का एहसास हो गया और समान थाना को सूचित कर ठगी को अंजाम देने के लिए यूपी से आये गिरोह को पुलिस से पकड़ा दिया। समान थाना की पुलिस ने बताया कि ठगी करने वाले आरोपी मुखिया राय पिता प्र्रेम राय 27 वर्ष एंव विरेंद्र कुमार कुम्हार पिता नत्थू कुम्हार 33 वर्ष दोनो निवासी गौतम नगर नई आबादी यमुना ब्रिज कुबेरपुर थाना आगरा यूपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 4 मिली ग्राम सोने की असली गुरिया और 1. 8 किलोग्राम की नकली सोने का झूमर बरामद किया है। आरोपियों के विरुद्ध ठगी का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया।

इसे भी देखें : Congress: आखिर संगठन मंत्री ने पूर्व विधायक अभय मिश्रा को क्यों थमाई नोटिस, राजनीति के गलियारों से आ रही ये आवाज

10 लाख में सौदा कर 3 हजार रूपये दिये थे एडवांस में

पुलिस ने बताया कि रामलखन सिंह महगना पिता यज्ञराज सिंह 55 वर्ष निवासी महगना थाना मनगवां हाल रीवा नेहरुनगर ने बताया कि 8 फरवरी को वह सब्जी लेने थाना के सामने ओवर ब्रिज आये हुये थे। वहीं पर दो युवक मिले और बताया कि वे मजदूरी का काम करते है खुदाई के दौरान उनको सोने का झूमर मिला है। जिसे वह मजबूरीवस बेचना चाहते है। जिसकी कीमत उन्होने 10 लाख रुपये बताई और सौदेबाजी करने में 2 लाख रुपये में देने के लिए तैयार हो गये। तीन हजार रुपये एडवांस लेने के साथ ही दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हुआ। और असली सोने का टुकड़ा देते हुये चेक करवा कर संतुष्ष्ट होने पर शेष राशि लेने और सोने का झूमर देने की बात तय हो गई और अपने-अपने गंतव्य को दोनो चले गये। इस बीच जनपद उपाध्यक्ष रामलखन सिंह महगना को ठगी का एहसास हुआ। सुबह होने पर समान थाना में सूचना दी और यूपी से आये ठग गिरोह को पकड़ा दिया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved