Rewa News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में मंच पर आकर महिला ने किया हंगामा

Thursday, 16 February 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक ओर शासन की योजनाओं के बारे में बताया रहे थे। वहीं दूसरी ओर कटनी से आई महिला सीएम के कार्यक्रम में हंगामा खड़ा कर दी। मौके पर खड़ी महिला पुलिस ने हंगामा मचा रही महिला को नजरबंद कर लिया। बताया जाता है कि हंगामा मचाने वाली कटनी निवासी किरण गुप्ता है जो आंगनबाड़ी में अपने कार्यकर्ता बता रही थी। महिला का आरोप था कि उसके पड़ोस में रहने वाले सेन परिवार से तीन वर्षों से विवाद चल रहा है। सेन परिवार ने उनके साथ मारपीट भी की और इज्जत के साथ भी खिलवाड़ करते रहे। जिसकी शिकायत कटनी पुलिस से की परंतु उसको न्याय नहीं मिला। महिला ने बताया कि सीएम से मिलने वह इसके पहले भोपाल, इंदौर और उज्जैन तक गई। 

इसे भी देखें: सीएम व केन्द्रीय मंत्री से मिलने जा रहे संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

कहीं विक्षिप्त तो नहीं थी महिला

जिस तरह से महिला सीएम के कार्यक्रम मेें हंगामा कर रही थी उसे देख लोगों ने बताया कि महिला संभवत: मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। महिला का कहना था कि वह सीएम से मिलने भोपाल, इंदौर और उज्जैन तक गई और आज वह रीवा आई है। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है या फिर मजबूर है यह तो जांच एजेंसी ही बता पायेगी। परंतु महिला के हंगामे को देख तरह-तरह की बातें निकल कर सामने आ रही हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved