रीवा आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक ओर शासन की योजनाओं के बारे में बताया रहे थे। वहीं दूसरी ओर कटनी से आई महिला सीएम के कार्यक्रम में हंगामा खड़ा कर दी। मौके पर खड़ी महिला पुलिस ने हंगामा मचा रही महिला को नजरबंद कर लिया। बताया जाता है कि हंगामा मचाने वाली कटनी निवासी किरण गुप्ता है जो आंगनबाड़ी में अपने कार्यकर्ता बता रही थी। महिला का आरोप था कि उसके पड़ोस में रहने वाले सेन परिवार से तीन वर्षों से विवाद चल रहा है। सेन परिवार ने उनके साथ मारपीट भी की और इज्जत के साथ भी खिलवाड़ करते रहे। जिसकी शिकायत कटनी पुलिस से की परंतु उसको न्याय नहीं मिला। महिला ने बताया कि सीएम से मिलने वह इसके पहले भोपाल, इंदौर और उज्जैन तक गई।
कहीं विक्षिप्त तो नहीं थी महिला
जिस तरह से महिला सीएम के कार्यक्रम मेें हंगामा कर रही थी उसे देख लोगों ने बताया कि महिला संभवत: मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। महिला का कहना था कि वह सीएम से मिलने भोपाल, इंदौर और उज्जैन तक गई और आज वह रीवा आई है। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है या फिर मजबूर है यह तो जांच एजेंसी ही बता पायेगी। परंतु महिला के हंगामे को देख तरह-तरह की बातें निकल कर सामने आ रही हैं।
No comments
Post a Comment