रीवा में मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में की घोषणा
New expressway will be built from Bhopal to Singrauli : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा की है। रीवा में मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम के लिये पहुंचे हुये थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपाल से सिंगरौली तक नया एक्सप्रेस-वे बनाया जायेगा। यह एक्सप्रेस-वे केवल आवागमन के लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश के विकास का नया मॉडल होगा। उन्होंने कहा कि इस विंध्य एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारों में औद्योगिक कॉरिडोर भी विकसिल किए जाएंगे। इसमें बुंदेलखंड के जिलों के अलावा महाकौशल का कटनी एवं विंध्य क्षेत्र शामिल किया जायेगा।
विंध्य क्षेत्र के विकास में आयेगी तेजी
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में एयरपोर्ट प्रारंभ होने से विंध्य क्षेत्र के विकास में तेजी आयेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पूरे प्रदेश की दुर्गति हो रही थी। भाजपा सरकार ने विंध्य समेत पूरे राज्य में सड़क, बिजली, पानी की सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम किया है। अब बदलते समय के साथ ही लोगों को हवाई जहाज की सुविधा से भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब बुजुर्गों को हवाई जहाज से यात्रा कराएंगे।
इसे भी देखें : सीएम चौहान ने ली चुटकी, कहा- सिंधिया की वजह से ही कर पा रहा हूं सेवा..., जानिए कब से मिलेंगे लाडली बहना योजना के पैसे
No comments
Post a Comment