Rewa News: पुरानी रंजिश में चली गोली, युवक की हालत नाजुक, हथियारों से लैस आधा दर्जन आरोपियों ने की वारदात

Saturday, 25 February 2023

/ by BM Dwivedi

गढ़ थाना के कांकर गांव में हुई वारदात, अज्ञात में दर्ज हुआ अपराध

रीवा. गढ़ थाना क्षेत्र के गांव कांकर में उस वक्त सनाका पसर गया जब गोली की आवाज गूंजी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव में भगदड़ सी मच गई कोई घायल की ओर दौड़ा जा रहा था तो कोई दहशत से अपने घरों की ओर भागे जा रहा था। वारदात ठीक गांव के बीचो-बीच स्थित पोस्ट आफिस के सामने हुई। बताया गया कि घातक हथियारों से लैस आधा दर्जन युवकों ने देव केवट पिता रामजस केवट 18 वर्ष को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कट्टे से निकली गोली देव केवट के गर्दन में जा धंसी जिससे उसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है। नाजुक हालत में देव केवट को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए एसजीएमएच लाया गया है। जहां गंभीर चिकित्सा कक्ष में उपचार किया जा रहा है।

Also Read:अमित शाह की रैली से लौट रहीं तीन बसों को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, अब तक 15 लोगों की मौत, जानिए पूरी घटना

15 दिनों से लगाये थे घात, घटना का इंतजार करती रही पुलिस 

बताया जा रहा है कि आरोपीगण देव केवट को मारने के लिए बीते 15 दिनों से घात लगाये हुये थे। कई बार गांव मे हथियारों से लैस देखा भी गया। परंतु पुलिस तो जैसे घटना का इंतजार करती रही हो। आखिरकार शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े छ बजे घर की ओर लौट रहे देव केवट पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीओपी से लेकर थाना प्रभारी गढ़ मय पुलिस बल के ग्राम कांकर जा पहुंची। और आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। 

Also Read: MP News: छग का मशहूर शराब कारोबारी मंजीत सिंह गुंबर का नाम काली सूची में हुआ शामिल, मुखौटा बदल कर ले रहा था रीवा जिले में ठेका

इनके नाम आये सामने, पुलिस कर ही जांच

स्थानीय सूत्रों की माने तो देव केवट और विकास यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। चर्चा है कि विकास यादव ने गांव में ऐलान कर रखा था कि जब तक देव केवट को मार नहीं लेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। स्थानीय सूत्र तो यह बताते है कि विकास यादव पिता रामलखन यादव, आशिक रावत पिता छेदीलाल रावत, हितेश रावत पिता भूलन रावत, हरीश रावत पिता भूलन रावत, राजीव यादव पिता रामलखन यादव और अनुराग कोरी पिता सुरेंद्र कोरी ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस विवेचना में जुटी हुई है और जांच के बाद ही असली आरोपियों के नाम सामने आयेंगे।     

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved