Mauganj will be the 53rd district of Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार 4 मार्च को विंध्य क्षेत्र में मऊगंज को नया जिला गठित करने की घोषणा की है। यह ऐलान सीएम ने मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम दौरान किया। उन्होंने कहा कि यह नया जिला जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा। आगामी 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं ध्वजारोहण का आयोजन नए जिला मुख्यालय में होगा। लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा कर मुख्यमंत्री ने कहा है कि होली का उत्सव जमकर मनाओ। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जब क्षेत्र के दौरे पर आए थे तो लोगों ने मांग रखी थी कि मऊगंज का तेजी से विकास करने के लिए जिला बनाया जाए। हमने कहा था कि भाजपा का विधायक जीतेगा और सरकार बनेगी तो मऊगंज को जिला बनाएंगे। अपने किए गए वायदे के अनुसार मऊगंज क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी लेते हुए सरकार नए सिरे से इसे विकसित करने का कार्य करेगी। लोगों से जिला बनाए जाने के बदले मुख्यमंत्री ने कहा है कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में ऐतिहासिक जीत भाजपा को दिलाना ताकि इसे बेहतर तरीके से विकसित करने में सहायता मिले। इस दौरान श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद जनार्दन मिश्रा, मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल ने भी अपने बातें रखी और कहा कि सरकार सभी के कल्याण का कार्य कर रही है।
ऐसा है प्रस्तावित मऊगंज जिला
मऊगंज (53rd district of MP Mauganj) को जिला बनाने के लिये तीन तहसीलों मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी को शामिल किया जाएगा। देवतालाब उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाएगा। इस नये जिले में मऊगंज विधानसभा का पूरा हिस्सा, देवतालाब विधानसभा का बड़ा हिस्सा और मनगवां का आंशिक हिस्सा शामिल होगा। इसके साथ ही मऊगंज विधानसभा के 251, देवतालाब के 207 और मनगवां विधानसभा के 60 पोलिंग बूथ नए जिले में शामिल होंगे। प्रस्तावित जिले में 1070 गांवों की 616645 जनसंख्या होगी। नये जिले में मऊगंज के 344, हनुमना के 343 और नईगढ़ी के 383 गांव शामिल होंगे।
No comments
Post a Comment