वीरेंद्र सिंह सेंगर 'बबली'
रीवा. नदी के किनारे प्रेमलाप कर रहे प्रेमी युगल (loving Couple) की वीडियो बनाना ट्रक चालक (Truck Driver) को मंहगा पड़ गया। आशिक ने वीडियो डीलेट करने की जब बात की तो चालक ने वीडियो डिलेट करने से मना कर दिया। बस फिर गया था आशिक ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल निकाली और एक के बाद एक चार फायर चालक पर झोंक दिये। जिसमें एक गोली मोबाइल पर और एक गोली चालक की कनपटी पर जा धंसी। घायल ट्रक चालक को गंभीर हालत में उपचार के लिए एसजीएमएच लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मनगवां पुलिस प्रेमी युगल को पकड़ कर अपने हिरासत में ले ली।
एक लड़के का पिता है आरोपी
पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक यूपी 70 जीटी 3424 का चालक बृजेंद्र कोरी पिता सुदामा 24 साल नौआ हनुमंता गंगेव चौकी मनगवां को गोली मारने के आरोप में थाना क्षेत्र के ग्राम कांटी निवासी बृजभूषण उर्फ विकास तिवारी पिता अशोक कुमार तिवारी 32 वर्ष निवासी कांटी थाना मनगवां को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि गिरफ्तार युवक शादीसुदा होने के साथ ही एक लड़के का पिता है जिसका प्रेम प्रसंग एक 19 वर्षीय युवती से है। शनिवार को युवती 12वीं की परीक्षा देने स्थानीय विद्यालय गई हुई थी।
12वीं की परीक्षा देने के बाद आरोपी के साथ गई
12वीं की परीक्षा देने के बाद युवती आरोपी बृजभूषण उर्फ विकास तिवारी के साथ स्कूटी क्रमांक एमपी 17 एसई 2886 में सवार होकर गोंदरी नदी की ओर चली गई। बताया गया कि वहीं दोनो प्रेमलाप कर रहे थे। तभी उधर से ट्रक क्रमांक यूपी 70 जीटी 3424 का चालक बृजेंद्र कोरी अपने ट्रक से गुजरा। ट्रक चालक की नजर प्रेमलाप कर रहे प्रेमी युगल पर जा पड़ी। चालक ट्रक (Truck Driver) रोक कर दोनों की वीडियो बनाने लगा। प्रेमी युगल (loving Couple) की अचानक नजर पड़ी तो संभल कर चालक के पास जा पहुंचे और वीडियो डिलेट किये जाने की बात रखी। चालक प्रेमी युगल (loving Couple) की बात मानने को तैयार नहीं था। और नदी किनारे स्थित लक्ष्मण ढ़ाबा जा पहुुंचा। जहां पीछा करते हुये प्रेमी युगल पहुंचे। वहां भी दोनो के बीच वीडियो डीलेट किये जाने को लेकर बहस छिड़ गई और युवक ने पिस्टल निकाल कर गोलियां दागनी शुरु कर दी।
आर्मी मैन है आरोपी, लाईसेंसी पिस्टल से दागी गोली
पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाला आरोपी बृजभूषण उर्फ विकास तिवारी आर्मी मैन है। उसके पिता अशोक तिवारी भी फौज में थे। इन दिनों आरोपी पटियाला में पदस्थ है जो दस दिन पूर्व ही छुट्टी पर आया हुआ था। आरोपी द्वारा जिस पिस्टल से गोली दागी गई उसका लाईसेंस आरोपी के नाम है।
पहली ही गोली में मोबाइल के उड़े चिथड़े
ट्रक चालक और फौजी के बीच हुये विवाद ने उस समय काल रूप ले लिया जब चालक किसी भी कीमत में प्रेमलाप का सूट किया वीडियो डीलेट करने को तैयार नहीं हुआ। गुस्से में आकर फौजी ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल निकाली और पहली गोली मोबाइल पर झोक दी। गोली लगते ही मोबाइल के चिथड़े उड़ गये। उसके बाद दनादन तीन-चार गोलियां चलाई। जिसमें तीन गोली चालक के ट्रक में तो एक गोली चालक की कनपटी पर जा धंसी। और वारदात को अंजाम देकर प्रेमी युगल स्कूटी में बैठकर फरार हो गये।
इस बीच घटना की जानकारी पुलिस को लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक ओर जहां गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए एसजीएमएच भिजवाया तो वहीं दूसरी ओर आरोपियों की पहचान करनी शुरु कर दी। ढ़ाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पर प्रेमी युगल कैद थे। जिसे निकाल पर पुलिस ने शिनाख्त करवाई तो दोनों की पहचान हो गई। पुलिस ने समय न गंवाते हुये प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया।
No comments
Post a Comment