Accident on the highway of Hanumana police station area in Rewa: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के बढ़ईया चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में युवक ने मौके पर ही दमतोड़ दिया है। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे 135 में भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। इसी दौरान डायल 100 भी पहुंच गई। आरक्षक के समझाइश देने पर ग्रामीण और भड़क गए और आरक्षक को ही दौड़ा लिया। पुलिसकर्मी को जान बचा कर भागना पड़ा। गांव वाले एफआरबी चालक को जमकर धुना है। दुर्घटना करने वाली कार के साथ जमक तोड़तोड़ की है। बड़े बवाल की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता एवं मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना पहुंचे। कुछ समय बाद हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पूर्व विधायक की समझाइश के बाद ग्रामीण किसी तरह से माने है। तब जाकर करीब दो घंटे बाद हाईवे का जाम खत्म हुआ है।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि घटना सोमवार की दोपहर 12.30 बजे की है। बिरहा निवासी रामसजीवन साकेत 42 वर्ष अपने गांव से बढ़ईया चौराहे पर बाजार करने आया था। जहां सड़क पार करते समय यूपी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार करीब 100 मीटर तक घसीटता रहा। काफी खून बह जाने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने कार को रोक लिया, जबकि चालक मौका पाकर भाग गया।
शव रख कर लगाया जाम
हादसे के बाद ग्रामीणों ने बीच हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी दौड़ा लिया और जबकि एफआरबी चालक के साथ मारपीट की है। सुबह साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक मऊगंज-बनारस मार्ग में आवागमन थमा रहा। पुलिस अधिकारियों व पूर्व विधायक की समझाइश के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। तब कहीं जाकर शव को पीएम कराने के लिए भेजा गया और वाहनों का आवागम शुरू हो पाया।
No comments
Post a Comment