Nawazuddin Siddiqui On Aaliya Allegations:बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने निजी जीवन को लेकर बीते लंबे समय से सुर्खियों में है। उनकी पूर्व पत्नी अलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने कई आरोप उन पर लगाए हैं। इस मामले पर लंबे समय से चुप्पी साधे के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने पहली बार इस पर चुप्पी तोड़ी है। नवाजुद्दीन ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो किसी पर आरोप नहीं लगा रहे, बल्कि अपनी अपने फैंस के सामने रख रहे हैं। अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए एक्टर ने अपना बयान भी अटैच किया है। जिसमें उन्होंने अपने उन पर लगे आरोपों और अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर सवाल उठाए हैं।
नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने लिखा, ''मेरे चुप रहने की वजह से मुझे बुरा इंसान समझा जा रहा है। अब तक मैं इसलिए खामोश था क्योंकि मैं जानता हूं ये सारा तमाशा कहीं न कहीं इसे मेरे बच्चे पढ़ेंगे। सोशल मीडिया से लेकर प्रेस और कुछ अन्य लोग मेरे इस चरित्र हरण का खूब आनंद ले रहे हैं। लेकिन मैं लोगों के सामने कुछ बातें रखना चाहता हूं.'' नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने बयान में कुल 5 सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ''सबसे पहले तो मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि आलिया और मैं कई सालों से अलग रहते हैं हमारा तलाक हो चुका है।'' इसके बाद उन्होंने कहा कि, ''क्या मुझे कोई इस बारे में बतायेगा कि मेरे बच्चे बीते 45 दिनों से स्कूल क्यों नहीं जा रहे। मुझे स्कूल से लगातार इस बारे में लेटर आ रहे हैं कि आपके बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं।''
Also Read: Urvashi Rautela ने पहनी गिफ्ट रैपिंग पेपर की बनाई ड्रेस? दिखाया हद से ज्यादा बोल्ड लुक!
आलिया पर आरोप लगाते हुये पूछे ये सवाल
नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने आलिया (Aaliya Siddiqui )पर आरोप लगाते हुये कहा कि पैसे मांगने के लिए बच्चों को आगे कर रही हैं। उन्होंने कहा, ''मुंबई बुलाने से पहले उन्होंने बच्चों को 4 महीने तक अकेला छोड़ दिया था। उन्हें पिछले दो साल से हर महीने करीब 10 लाख रुपए दिए जाते हैं, जिसमें बच्चों की फीस, मेडिकल और ट्रैवल के खर्चे शामिल नहीं हैं। आलिया (Aaliya Siddiqui )की हेल्प के लिए उनकी 3 फिल्मों को फाइनेंस भी किया।'' नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने ये आगे कहा कि उन्होंने दुबई में बच्चों के लिए एक अपार्टमेंट खरीद कर दिया है। और मुंबई में भी एक सी फेसिंग फ्लैट में आलिया को को-पार्टनर बनाया है। उनके बच्चे अभी छोटे हैं, नवाज ने आरोप लगाया कि बच्चों को दी गई चीजों का आलिया न सिर्फ उपयोग करती हैं बल्कि उन्हें बेच भी देती हैं।''
Also Read: 'बाहुबली और देवसेना' का हुआ ब्रेकअप, अनुष्का शेट्टी की इस हरकत से प्रभास ने बनाई दूरी!
बच्चों की पढ़ाई क्यों कर रहीं खराब
आखिर में नवाजुद्दीन ( Nawazuddin Siddiqui) ने कहा कि बतौर पेरेंट वो जानना चाहते हैं कि इस सब डरामे के लिए उनके बच्चों की पढ़ाई क्यों खराब की जा रही है। उन्होंने लिखा, ''दुनिया का कोई भी पेरेंट बच्चों की पढ़ाई खराब कर उनके भविष्य से खिलवाड़ नहीं करना चाहेगा। मैं शारा और यानी को बहुत प्यार करता हूं । उनकी सलामति और बेहतरी के लिए हर मुमकिन कोशिश करूंगा।''
No comments
Post a Comment