प्लीज दिल्ली का बजट मत रोकिए, अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, लगाई गुहार

Tuesday, 21 March 2023

/ by BM Dwivedi

Ravind Kejriwal wrote a letter to PM Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे दिल्ली का बजट नहीं रोकने की गुहार लगाई है। केजरीवाल ने पत्र में कहा है कि, ऐसा देश के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी राज्य के बजट को रोका जा रहा है। आप हम दिल्ली वालों से नाराज क्यों हैं? प्लीज दिल्ली का बजट मत रोकिए। दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं, हमारा बजट पास कर दीजिए।

Also Read:साउथ फिल्म की इस दमदार फिल्म ने रणबीर, रानी और कपिल की फिल्मों को पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर जमाया 'कब्जा'

आज पेश होना था बजट

बतादें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार का 2023-24 के लिए बजट पेश करने के लिए 21 मार्च मंगलवार की तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बजट पर रोक लगा दी है। जिसके चलते मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश नहीं किया जाएगा। बता दें कि, सोमवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि केंद्र 'गुंडागर्दी' का सहारा ले रहा है। उन्होंने कहा था कि यह देश के इतिहास में पहली बार है कि जब किसी सरकार का बजट रोक दिया गया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved