रीवा. आयुक्त रीवा संभाग अनिल सुचारी ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होंने संभागान्तर्गत जिलों में सीमांकन, बंटवारा तथा नामांतरण प्रकरणों की अनुभाग एवं तहसीलवार विस्तार से समीक्षा की। कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर आयुक्त ने चेताया है कि अब प्रकरणों के निराकरण की प्रगति के आधार पर ही राजस्व अधिकारियों की सीआर लिखी जायेगी।
हो रही लापरवाही
उन्होंने कहा कि नामांतरण, बंटवारा तथा सीमांकन राजस्व विभाग के दर्पण हैं जिनके आधार पर राजस्व कार्यों की छवि सामने आती है, लेकिन इसमें लापरवाही हो रही है। आयुक्त राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अत्यन्त कम प्रगति पर रीवा जिले के डभौरा, सतना जिले के रामनगर, उंचेहरा, परसमनिया, सिंहपुर, लगरगवां तथा सीधी जिले के सिहावल, रामपुर नैकिन, मड़वास तथा मझौली के तहसीलदार नायब तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस दौरान उपायुक्त राजस्व श्री अशोक कुमार ओहरीए उप संचालक श्री सतीश निगम उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment