सीधी बस हादसे में हुई 15वीं मौत, चोभरा गांव की घायल महिला ने तोड़ा दम

Wednesday, 1 March 2023

/ by BM Dwivedi

 एक और घायल को एयर एंबुलेंस से भेजा दिल्ली

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत बडख़रा में मोहनिया टनल के पास पांच दिन पहले 24 फरवरी की रात करीब हुए बस हादसे में 15वीं मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतका सावित्री कोल पति श्यामलाल निवासी चोभरा गांव की रहने वाली है। जिसने उपचार के दौरान  बुधवार को एसजीएमएच में दम तोड़ दी है। वहीं चौथे घायल को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। सीधी प्रशासन के मुताबिक पटवारी विवेक शुक्ला 32 वर्ष निवासी ममदर थाना रामपुर नैकिन के कूल्हे हादसे में बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गये हैं।  जिसके जटिल सर्जरी के लिए दिल्ली रेफर किया है।  घायल पटवारी को लेने खजुराहो एयर एंबुलेंस आया था। बतादें कि इसके पहले तीन घायलों को  25 फरवरी के दिन एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा था। दो घायलों को सतना तो एक घायल को खजुराहो से व्यवस्था बनाई गई थी।

Also Readशादी का झांसा देकर उपयंत्री ने किया रेप, युवती ने महिला थाने में दर्ज कराई दुष्कर्म की शिकायत

अमित शाह की सभा से लौटते समय हुआ था हादसा

24 फरवरी की रात करीब 10.30 बजे अमित शाह की सभा से लौटते समय मोहनिया टनल के पास ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गई थी।  इस हादसे में मौके पर 8 लोगों की जान चली गई थी,  जबकि 2 लोगों की जिला अस्पताल सीधी और 4 घायलों की रीवा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।  इस तरह से हादसे में 14 मौतें पहले ही हो चुकी हैं।  1 मार्च को हादसे की शिकार एक और महिला की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 15 हो गई है। वहीं चार गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जा चुका है। वहीं  तीन लोग स्वेच्छा से बेहतर उपचार के लिए जबलपुर चले गए थे। जबकि 17 घायलों को मंगलवार के दिन डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में हादसे के शिकार 15 मरीजों को एसजीएमएच में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved