एएसआई की पत्नी को बदमाशों ने बनाया शिकार, भोलेनाथ को जल चढ़ाते समय हुई चेन स्नैचिंग

Monday, 27 March 2023

/ by BM Dwivedi


रीवा। शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के चिरहुला मंदिर में एएसआई की पत्नी के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात का मामला सामने आया है। बताया गया है कि मंदिर में भीड़भाड़ के कारण महिला को घटना की जानकारी नहीं हुई। पूजा-अर्चना के बाद जब बाहर निकलकर आईं तो एक पड़ोसी महिला की नजर पुलिसकर्मी के पत्नी के गले की तरफ गई। उसने देखा कि उनके गले से चेन गायब थी। चिरहुला मंदिर में हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया। तुरंत डायल 100 और थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने महिला के बयान लिए। साथ ही मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज चेक किया है।

Also Read:रीवा के इस अद्भुत आम को मिला जीआई टैग, देश-दुनिया में होगी ख्याति, स्वाद के साथ हैं इसमें आषधीय गुण

पुलिस लाइन में रहता है पीडि़त परिवार

बताया गया है कि 25 मार्च की सुबह साढ़े आठ बजे पुलिस लाइन में तैनात एएसआई देशराज सिंह परिहार अपनी पत्नी के साथ चिरहुला मंदिर गए थे। पुलिस लाइन से और भी कई महिलाएं व पुरुष परिवार के साथ मंदिर गए।  सभी ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। जबकि एएसआई की पत्नी भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने चली गई। वहां अगरबत्ती जलाकर आंख बंद कर पूजा में लीन हो गई। इसी बीच अज्ञात आरोपियों ने उनके गले से चैन खींच ली। भीड़ के कारण महिला को आभास नहीं हुआ। जब मंदिर परिसर से बाहर निकली तो चोरी का पता चला।  चोरी गई चेन दो तोले की बताई जा रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved