कन्या महाविद्यालय की छात्रायें पहुंची जेल, हर परिस्थिति में आनंदित रहने का जाना मूलमंत्र

Monday, 27 March 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रीवा के समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापकों एवं छात्राओं के एक चयनित दल एवं राज्य आनन्द संस्थान की जिला इकाई के सदस्यों द्वारा केन्द्रीय कारागार रीवा में अध्ययन एवं अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जेल परिसर में गीत-संगीत के आयोजन के साथ ही दल के सदस्यों ने बंदियों के लिये विभिन्न पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत संचालित कक्षाओं, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, कुटीर उद्योग दरी निर्माण यूनिट का भी निरीक्षण किया। 

Also Read:एएसआई की पत्नी को बदमाशों ने बनाया शिकार, भोलेनाथ को जल चढ़ाते समय हुई चेन स्नैचिंग

बच्चों को खेल सामग्री भी प्रदान की

साथ जेल में निरूद्ध कम उम्र के बच्चों को खेल सामग्री भी प्रदान की गई। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मुकेश येंगल ने जीवन में हर परिस्थिति में आनंदित रहने का मूलमंत्र बताया। इस दौरान छात्राओं ने महिला वार्ड का भ्रमण किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सतीष उपाध्याय, प्रो. रचना श्रीवास्तव, डॉ. स्वाति शुक्ला, डॉ. वरूण शुक्ला, इंजी अमित पीडि़हा, जेलर राघवेश अग्निहोत्री, संजीव गेंदशे, सहायक जेलर श्याम सिंह कुशवाह, प्रशांत सिंह चौहान, संगीत प्रशिक्षक राजेष शुक्ला सहित जेल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का दल एवं जेल के बंदी उपस्थित रहे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved