नई दिल्ली. सदन में सत्ता पक्ष द्वारा लगातार किये जा रहे हंगामे के बीच एक बार फिर से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है। सोमवार दोपहर 2 बजे शुरू हुई कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। सांसदों द्वारा राहुल गांधी से सदन में आकर फिर माफी मांगने की मांग की जा रही थी। सदन में हंगामे के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भड़क गये और कहा कि कहा कि मुझे भी 45 साल हो गए हैं, इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा कि रूलिंग पार्टी सदन नहीं चलने दे रही है।
Also Read:गहरी नींद में पति को छोड़ लाखों के गहने समेटकर फरार हुई नई नवेली दुल्हन
पीयूष गोयल ने साधा निशाना
बतादें कि सदन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा था। जिसे लेकर विपक्षी सदस्य भड़क गए। इस पर गोयल ने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया। मुझे लग रहा है कि इनके दिल में खोट है, इसके कारण वह जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया है, नेता विपक्ष यह स्पष्टीकरण दें कि वह किस व्यक्ति से जोड़कर इसे देख रहे हैं।
No comments
Post a Comment