एक लाख देने के बाद धूमधाम से हुई शादी
पहली मुलाकात के दौरान कीर्ति के साथ में उसके रिश्ते के चाचा जमना अहिरवार और चाची, निशा भी साथ थे। बिचौलिये के जरिये तय हुइ शादी में शादी के एवज में एक लाख रुपए देने की बात सामने आई। पीडि़त हरदयाल ने मौके पर ही 50 हजार रुपए बिचौलिए को दे दिए। जबकि 49 हजार रुपये कीर्ति के खाते में फोन पे के जरिये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद नरसिंह बाबा मंदिर में दोनों की शादी धूमधाम से हुई।
सुंदर बीबी पाकर बहुत खुश था हरदयाल
शादी के दौरान हरदयाल के परिजन और कीर्ति के कथित चाचा-चाची भी शामिल हुए। शादी में दूल्हे ने अपनी दुल्हन कीर्ति को सोने का मंगलसूत्र, पायल, करधौनी, सोने की बेंदी, सोने का हार सहित अन्य गहने दिये थे। इसके अलावा एक मोबाइल भी कीर्ति को दिया। हरदयाल कीर्ति जैसी सुंदर बीबी पाकर बहुत खुश था। हरदयाल का जीवन शादी के बाद बड़े आराम से गुजर रहा था। इन दिनों कीर्ति ने हरदयाल को एक पल के लिये भी महसूस नहीं होने दिया कि वह उसे एक बड़ा धोखा देने वाली है। आखिरकार चार मार्च की रात कीर्ति सभी गहने और मोबाइल लेकर भाग गई। वह साथ में हरदयाल का पर्सनल मोबाइल भी ले गई।
पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
बीबी कीर्ति के धोखा देकर भाग जाने के बाद जब हरदयाल ने उसकी तलाश करने की कोशिश की तो पता चला कि शादी में शामिल हुये कीर्ति के चाचा-चाची नकली हैं। वे करौंदा जिला रायसेन के रहने वाले हैं और इसी तरह के धोखाधड़ी करना उनका पेशा है। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने कीर्ति के साथ साथ जमना अहिरवार उसकी पत्नी निशा और राकेश सपेरा के खिलाफ 420 में आरोपी बनाया है।
No comments
Post a Comment