Rewa News: आबकारी टीम ने गड्ढा खोद कर निकाला लाहन, पुलिस की नजरों से बचने का किया था ये उपाय
रीवा. जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन के निर्देश पर शुक्रवार के दिन आबकारी अमले ने चाकघाट सर्किल की ओर रूख किया। बाबूपुर गांव में कच्ची शराब बनाने वालों के घर-घर दबिश दी। मजे की बात तो रही कि कच्ची शराब का कारोबार करने वाले आबकारी और पुलिस से बचने के लिए गड्ढ़ा खोद कर लाहन छुपाये हुये थे जिसकी भनक लगने पर आबकारी अमला गड्ढ़ा खोद कर लाहन बरामद कर ली। बताया गया कि लगभग 8 किलोग्राम लाहन बरामद कर सेंपल लेने के बाद मौके पर ही नष्ट कर दिया। वहीं तलासी के दौरान अलग-अलग घरों से 17 लीटर कच्ची शराब आबकारी टीम ने जब्त की।
Also Read:अभय मिश्रा के फार्म हाउस पर मंडरा रहा शिवराज के बुलडोजर का साया, कब होगा जमींदोज?
पांच लोगों पर कार्रवाई
जिला आबकारी अधिकारी श्री जैन ने बताया कि उनकी टीम ने कच्ची शराब बनाये जाने के आरोप में बाबूपुर निवासी रेखा मांझी, राजकुमार मांझी, कुसुमकली मांझी, महंगू मांझी और दिनेश मांझी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दबिस में टीम का नेतृत्व सर्किल प्रभारी चाकघाट आशीष शुक्ला कर रहे थे। जिनके साथ आरक्षक उमाकांत तिवारी, नगर सैनिक राजेश मिश्रा, आरती साकेत आदि लोग शामिल रहे।
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment