सनी देओल से पहले इस एक्टर को ऑफर हुइ थी गदर! फिल्म छोड़ने की वजह जानकर नहीं रोक पायेंगे हंसी!

Thursday, 2 March 2023

/ by BM Dwivedi

22 साल बाद गदर का आ रहा सीक्वल 

साल 2001 में रिलीज हुई (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर एक प्रेम कथा का जल्दी ही दूसरा पार्ट आने वाला है। जिसकी शूटिंग जोरों से चल रही है। गदर फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था, उन दिनों थियेटर में टिकट के लिये लंबी कतारों लगती थी, लोग रात से ही लाइन लगा लेते थे। सालों बाद भी 'गदर' फिल्म 'गदर' (Gadar Movie) के सीन और डायलॉग्स असर दिखाते हैं, जिन्हें सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अब 22 साल बाद गदर का सीक्वल बन रहा है। इस सीक्वल में भी सनी, अमीषा लीड रोल में हैं। और अनिल शर्मा ही इस फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं। आइये जानते हैं गदर से जुड़ी अनसुनी बातें-

Also Read:देसी क्वीन ने छोटी ड्रेस में दिखाईं शोख अदाएं, सपना चौधरी का स्टाइल देख फिदा हुए फैंस

सनी देओल से पहले किसी और को ऑफर हुई थी ये फिल्म! 

सनी देओल (Sunny Deol )की फिल्म गदर ने अपने जमाने में बंपर कमाई की थी। फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' को लेकर बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए सनी देओल पहली पसंद नहीं थे, बल्कि पहले गोविंदा को इसके लिए पहले चुना गया था। लेकिन गोविंदा ने जब इसकी कहानी सुनाई गई तो वो घबरा गए और कहा कि इतने बड़े स्केल पर फिल्म कैसे शूट होगी? जिसके बाद गोविंदा ने फिल्म से अपने हाथ खींच लिए। हालांकि गदर से गोविंदा का नाम जोडऩे की बात को फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Gadar Film Director Anil) हमेशा अफवाह बताते रहे हैं। अनिल के मुताबिक गोविंदा को इस फिल्म के लिये कभी भी साइन नहीं किया गया था. 

Also Read:इस दिग्गज अभिनेता को नेगेटिव किरदार निभाना पड़ा भारी, दावत पर बुला कर नहीं दिया खाना, पूछ बैठे ये सवाल

गदर की शूटिंग में लगे थे सवा साल! 

'गदर एक प्रेम कथा' को शूटिंग करीब सवा साल में पूरी हुई थी। बताया जाता है कि फिल्म में अपने किरदार के लिये सनी को लंबे समय तक दाढ़ी बढ़ाकर रखनी थी, लेकिन वह शूटिंग से ब्रेक लेकर दाढ़ी शेव कर दूसरी फिल्म शूट करने चले जाते थे। ऐसे में फिर से दाढ़ी आने और फिर शूटिंग करने में काफी वक्त लग जाता था।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved