Rewa News: हनुमना पुलिस के हाथ लगे तस्कर, कार सहित पकड़ा गया दो लाख का गांजा

Monday, 13 March 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। हनुमना थाना से साइबर सेल में तबादला होने के पहले ही थाना प्रभारी ने बाजी मारते हुये गांजा तस्करों को धर दबोचा। और उनसे दो लाख रुपये का गांजा सहित अल्टो कार एवं एक बाइक जब्त कर ली। पुलिस की इस कार्रवाही से गांजा तस्करों के बीच जहां हड़कंप मचा तो वही तबादले की खबर सुन कर तस्करों ने राहत की सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी हनुमना शैल यादव अपनी टीम के साथ नाकेबंदी कर मशुरिहा अंडरब्रिज के पास अल्टो कार क्रमांक एचपी 93 1799 सहित पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 17 एमजेड 7586 को अपने कब्जे में ले लिया। 

Also Read:Central Jail Rewa में हो रहा बड़ा बदलाव, यहां आने वाले बंदियों की बदल जायेगी जिंदगी

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाही 

कार एवं बाइक सवार को दबोचने के बाद जब कार की तलासी ली तो उसमें 212 किलो 3 सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा तस्करी के आरोप में कार एवं बाइक सवार यज्ञभान साकेत पिता त्रिवेणी साकेत 40 वर्ष निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर, नकछेदी लाल पटेल पिता छोटेलाल 42 वर्ष निवासी हिनौती थाना अमिलिया जिला सीधी और मनोज सिंह पिता अरूण कुमार सिंह 50 वर्ष निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाही करते हुये सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved