Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार की सबसे ज्यादा चर्चित स्कीम में से एक सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)की ब्याज दर में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे निवेशकों को झटका लग सकता है। अगली तिमाही यानी अप्रैल-जून के दौरान भी ब्याज दर स्थिर रहने का अनुमान है। वहीं, यदि 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष तक योजना की शर्तों के तहत न्यूनतम 250 रुपये जमा नहीं कराने पर 50 रुपये जुर्माना भी निवेशकों को देना होगा।
यह है योजना
केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र की बालिका के नाम पर अकाउंट खोला जा सकता है। जिसमें 250 रुपये की छोटी रकम से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। जबकि, एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की राशि जमा करा सकते हैं। इस योजना के तहत जमा की गई राशि में टैक्स से भी छूट मिलती है। आयकर अधिनियम के तहत प्रति वर्ष कुल 1.5 लाख रुपये की तक छूट दी जाती है। मौजूदा समय में सरकार सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश पर 7.6% ब्याज दे रही है। इस खाते में खाता खोलने की तारीख से 14 साल पूरे होने तक पैसे जमा किए जा सकते हैं।
Also Read:कैंसर से जूझ रही नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने जेल में बंद पति के लिए लिखा भावुक पोस्ट
12 तिमाही से स्थिर है ब्याज दर
इस सरकारी स्कीम की ब्याज दर लगातार 12 तिमाहियों से स्थिर बनी हुई है। आखिरी बाद दिसंबर 2022 में सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए कुछ छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में संशोधन किया था। बतादें कि सुकन्या समृद्धि योजना के अलावा पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) जैसी लोकप्रिय योजनाओं की ब्याज दरें अपरिवर्तित रहीं।
No comments
Post a Comment