UPI यूजर्स के ल‍िए खुशखबरी, UPI Payment को लेकर NPCI की तरफ से जारी किया गया ये बयान

Wednesday, 29 March 2023

/ by BM Dwivedi


UPI Payment को लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानि NPCI  की तरफ से साफ क‍िया गया है क‍ि यूपीआई (UPI) पेमेंट पर ग्राहकों से क‍िसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं ल‍िया जाएगा। NPCI की तरफ से जारी किये गए बयान में कहा गया क‍ि UPI यूज करना पूरी तरह फ्री, फास्‍ट और स‍िक्‍योर है। UPI के माध्यम से हर महीने 8 ब‍िल‍ियन से ज्‍यादा ट्रांजेक्‍शन ग्राहकों और दुकानदारों के द्वारा क‍िये जाते हैं।  NPCI की तरफ से यह बयान उन  खबरों के बाद आया है ज‍िसमें दावा किया जा रहा है कि 2000 रुपये से ज्‍यादा के भुगतान पर 1.1 प्रत‍िशत का सर चार्ज देना पड़ेगा। 

Also Readदरिंदों के चंगुल में फंसे थे प्रेमी युगल, चीख-चीखकर मांगते रहे रहम की भीख, रहनुमा से भी टूट रही न्याय की आस

पुरानी व्यवस्था रहेगी यथावत 

सरकार की तरफ से जारी किये गए बयान में कहा गया क‍ि यूपीआई (UPI) से पेमेंट पर पुरानी व्यवस्था जस की तस लागू  रहेगी।  पुराने पेमेंट सिस्टम में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया है। 2000 रुपये तक के भुगतान पर अभी भी कोई चार्ज नहीं लगता है। बैंक अकाउंट से किसी अन्य बैंक खाते में की गई पेमेंट पर भी क‍िसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है।  बयान में यह बताया गया है क‍ि प्री पेड वॉलेट के जरिये की गई UPI पेमेंट पर मर्चेंट को चार्ज देना होगा।  इसका ग्राहक पर क‍िसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा। विभिन्न मीड‍िया र‍िपोर्ट में बताया जा रहा था कि गूगल पे (Google Pay), पेटीएम (Paytm) या फोन पे (Phone Pay) के जर‍िये 2000 रुपये से अधिक का ट्रांजेक्‍शन किये जाने पर सर चार्ज लगेगा। मीड‍िया र‍िपोर्ट में यह भी दावा क‍िया जा रहा है कि यह व्यवस्थ 1 अप्रैल से शुरू होगी, जिसमें 1.1 प्रत‍िशत चार्ज को मर्चेंट ग्राहकों से लेंगे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved