Grand celebration of Rangotsav in police line: रीवा। होली, दिवाली हो या फिर ईद, बकरीद कोई भी त्योहार पुलिस की अहम भूमिका होती है। जरा सी चूक हुई तो खुशियों का त्योहार मातम में बदल जाता है। होलिकोत्सव में चाकूबाजी, गोली, मारपीट की घटनाओं के साथ ही एक्सीडेंट में मौत की खबर आम हो चुकी थी। इस बार की होली में एसपी नवनीत भसीन ने ऐसी रणनीति बनाई कि कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मुस्तैदी यह बताती थी कि असमाजिक तत्वों को पुलिस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। यही हालात ग्रामीण अंचल के थानों में रही। छुटपुट घटनाओं को छोड़ कोई ऐसी बड़ी वारदात या घटना नहीं हुई जिससे होलिकोत्सव पर मातम की काली साया पड़े। होली के एक सप्ताह पूर्व से ही एसपी सहित जिले के पुलिसकर्मी शांति समिति की बैठक तो कहीं फ्लैग मार्च कर लोगों को सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाये जाने का संदेश देते रहे। नतीजा यह निकला कि बड़े, बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं बेखौफ शहर की गलियों और मुख्य मार्गो में होली खेलते हुये दिखाई दिये। जिनकी सुरक्षा के लिए जगह-जगह तैनात पुलिस अपना पसीना बहा रही थी। और बाइक सवारों को रोक कर धीरे चलने एंव नशे में वाहन न चलाने की सलाह देती नजर आई। पुलिस के एक सप्ताह की मेहनत उस वक्त रंग लाई जब होलिका दहन से लेकर रंगोत्सव तक कोई अनहोनी घटना सामने नहीं आई। बस क्या था रंगोत्सव के दूसरे दिन पुलिस लाइन में एसपी नवनीत भसीन द्वारा रंगोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ समाजसेवी और पत्रकारगण भी शामिल हुये। इस दौरान एसपी श्री भसीन डीजे की धुन पर जमकर थिरके। एसपी के साथ पुलिस अधिकारियों एंव समाजसेवी, पत्रकारगण भी जमकर नाचे।
Also Read:शराब कारोबार में मां लक्ष्मी ग्रुप का बढ़ा दायरा, मुखौटा बदल कर शहर में पसारे पैर
ग्रामीण अंचल के थानों मेें पुलिस ने खेली होली
रंगोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को ग्रामीण अंचल के थानों में होली खेली गई। कई डीजे बजे तो कहीं फगुहार का कार्यक्रम हुआ। लौर, नईगढ़ी, हनुमना, रायपुर कर्चुलिया, पनवार, अतरैला के साथ ही चाकघाट, सोहागी सहित जिले ग्रामीण अंचल के थानों में स्थानीय समाजसेवी एंव नेताओं ने रंग अबीर के साथ होली खोली।
No comments
Post a Comment