Naresh Babu married Pavitra Lokesh for the fourth time: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं महेश बाबू जिन्हें लोग वहां बहुत पसंद करते हैं, जिनकी फिल्में हिंदी पट्टी के लोग भी खूब देखते हैं। पिछले काफी समय से महेश बाबू अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने सौतेले भाई नरेश बाबू की वजह से चर्चा में हैं। अब उनसे जुड़ी एक और खबर ये आ रही है, बताया जा रहा है कि तीन बच्चों के पिता अभिनेता नरेश बाबू ने चौथी शादी रचा ली है। उन्होंने यह शादी एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश से की है। दोनों एक दूसरे के साथ पिछले कुछ समय से रिश्ते में थे। साल की शुरुआत में दोनों ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिससे साफ हो गया था कि, परिवार की नाराजगी के बावजूद ये साथ है। और अब इनकी शादी की वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गई है।
पवित्रा ने तीसरी और नरेश ने की चौथी शादी
बतादें कि नरेश बाबू इससे पहले तीन शादियां कर चुके हैं। उनकी पहली पत्नी कोरियोग्राफर श्रीनू से बेटी से हुई थी। इनसे तलाक के बाद दूसरी शादी उन्होंने रेशा शास्त्री से की और तीसरी शादी उन्होंने राम्या से की थी। बताया जा रहा है कि राम्या संग अभी उनका तलाक नहीं हुआ है। हालांकि दोनों अलग हो चुके हैं। बतादें कि बीते साल एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें राम्या पवित्रा लोकेश पर चप्पल फेंकती दिखी थीं, दरअसल राम्या को पवित्रा और अपने पति के अफेयर के बारे में पता चल गया था। वहीं अब दोनों ने शादी कर ली है, और वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हमारी नई शुरुआत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।
दो बच्चों की मां हैं पवित्रा
शेयर किये गये वीडियो से साफ है कि ये शादी दक्षिण भारतीय रीति रिवाज से हुई। बात दें कि पवित्रा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी पर भी काम किया है। कई फिल्मों में वो सहायक भूमिकाओं में दिखीं। उनकी भी पहले शादी हो चुकी थी और वो 2 बच्चों की मां भी हैं। पहले पति से अलग होने के बाद वो सुचेंद्र प्रसाद के साथ रिश्ते में आईं लेकिन 2018 में दोनों अलग हो गए। अब तीसरी बार वो नरेश बाबू के साथ रिलेशन में थीं और अब दोनों ने शादी कर ली है।
No comments
Post a Comment