सतीश कौशिक की मौत बनी रहस्य! पुलिस को फार्म हाउस पर मिली ये 'संदिग्ध चीज', जानिये नया खुलासा

Saturday, 11 March 2023

/ by BM Dwivedi

Satish Kaushik's death became a mystery: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत पर नया खुलासा हुआ है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, सतीश कौशिक की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। बताया जा रहा है कि जब दिल्ली पुलिस की टीम ने जांच के लिये फार्म हाउस पहुंची तो वहां पर कुछ 'दवाइयां' मिली थीं। पुलिस को अब एक्टर की डिटेल पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने होली की पार्टी में शामिल हुये मेहमानों की लिस्ट भी तैयार की है। पुलिस उस उद्योगपति से भी पूछताछ करने की कोशिश कर रही है जो सतीश कौशिक की मौत के बाद से फरार है।

Also ReadZombie Virus: अब इंसान खाएगा दूसरा इंसान को! 48500 साल पहले मर चुके 'जॉम्बी वायरस' को वैज्ञानिकों ने किया जिंदा

फार्म हाउस से ये चीजें हुई?

दिल्ली पुलिस की एक टीम साउथ-वेस्ट दिल्ली के उस फार्म हाउस पर गई थी, जहां होली पार्टी हुई थी। फार्म हाउस से पुलिस को दवाइयां बरामद हुई हैं। जिसके बाद से पुलिस सतीश कौशिक की मृत्यु को संदिग्ध मान कर चल रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौत के सटीक कारण जानने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक उद्योगपति द्वारा फार्म हाउस में पार्टी आयोजित की गई थी। पुलिस सभी गेस्ट लिस्ट को खंगाल रही है। पार्टी में वो उद्योगपति भी शामिल हुआ था, जिसकी पुलिस को तलाश है। जोकि सतीश  की मौत के बाद से फरार चल रहा है।

Also Readनहाते हुये अचानक नदी में बह गये दो सगे भाई, चिल्लाती रह गई नानी, दूसरे दिन भी तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम

पहले आई थी दिल का दौरा पडऩे की खबर

बतादें कि गुरुवार को खबर आई थी कि मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का तड़के दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। शव का पोस्टमार्टम दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में कराया गया था। दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर (साउथ-वेस्ट) मनोज सी. के मुताबिक जब भी किसी के मृत्यु की खबर मिलती है तो पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जाती है। जिसका उद्देश्य ये पता लगाना होता है कि मौत रहस्यमयी हालातों में हुई या अप्राकृतिक कारणों से हुई है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved