साइकिल से नर्मदा यात्रा करने वाली पहली महिला राइडर मुस्कान ने लोगों के उपहास को बनाई ताकत, जानिए कैसे हासिल किया मुकाम

Monday, 6 March 2023

/ by BM Dwivedi

Cyclist Muskan Raghuvanshi Success Storyमध्यप्रदेश के अशोकनगर की मुस्कान ने जब साइकिल से नर्मदा परिक्रमा करने का फैसला लिया तो लोग मजाक उड़ाते थे। कहते थे-लड़की साइकिल से इतनी लंबी यात्रा क्या कर पाएगी। लेकिन मुस्कान ने लोगों के इस उपहास को अपनी ताकत बना ली। और अपना सफर शुरू किया। जिसके बाद अपने हौसले के बल पर 19 दिन साइकिल में यह यात्रा पूरी कर देश की पहली महिला राइडर बनी। सफर में साइकिल चलाते समय कई परेशानियां भी आईं घुटने जाम हो जाते थे। लेकिन इस बेटी ने हार नहीं मानी डॉक्टर से दवाई लेकर साइकिल चलाती रहीं। बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के अशोक नगर की  साइकिलिस्ट मुस्कान रघुवंशी की जिन्होंने हाल ही में कश्मीर से कन्याकुमारी का 3500 किमी का सफर 19 दिन में पूरा किया। 

Also Read:भारत में जब चली थी पहली ट्रेन, देख कर हैरान रह गये थे लोग, जानिये और भी रोचक तथ्य

लड़कियां हर मंजिल हासिल कर सकती हैं

साइकिलिस्ट मुस्कान रघुवंशी (Cyclist Muskan Raghuvanshi) ने लॉकडाउन में फिटनेस के लिए साइकिलिंग करना शुरू किया था। लेकिन फिर इसमें मन लग गया। इसके जरिये उन्होने कुछ अलग करने का सोच है फिर निकल पड़ी इस लंबे सफर पर। दरअसल वह अपनी इस यात्रा के जरिये संदेश देना चाहती थी, लड़कियां हर मंजिल पा सकती हैं।

Also Read:साल की उम्र में खोई सुनने की क्षमता, पहले ही प्रयास में बनी IAS Topper, जानिये कैसे तय किया सफलता का ये सफर

स्कूली बच्चियों  को दी प्रेरणा 

मुस्कान (Cyclist Muskan Raghuvanshi) ने 1 फरवरी को जम्मू स्थित सीआरपीएफ कैंप, सिंदरा से साइकिल यात्रा शुरू की थी और 19 दिन बाद 25 फरवरी को कन्याकुमारी पहुंच गई। इस यात्रा के दौरान उन्होंने 25 से ज्यादा स्कूलों में बच्चियों को बताया कि वे भी सपने पूरे कर सकती हैं।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved