Box office collection: हालही में रिलीज हुई सभी फिल्मों के कलेक्शन में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। जबकि साउथ फिल्म 'कब्जा' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ अब भी बरकरार है। सोमवार को किच्चा सुदीप की फिल्म 'कब्जा' ने सबसे ज्यादा कलेक्शन दर्ज किया जबकि रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई में सबसे अधिक गिरावट देखी गई। वहीं रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिर्सेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' और कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का हाल भी औसत रहा। आइये जानते हैं इन फिल्मों के बारे में वस्तिार से-
कन्नड़ फिल्म 'कब्जा'
कन्नड़ फिल्म 'कब्जा' (kannada movie kabzaa) ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद की वीकेंड पर इसकी कमाई में कुछ गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की तुलना में सोमवार को इसकी कमाई में 47.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को जहां फिल्म ने 5.35 करोड़ रुपये का व्यापार किया था, वहीं सोमवार को फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर 2.82 करोड़ का बिजनेस किया।
रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) की कमाई में तो भारी गिरावट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने 7.16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। जबकि सोमवार को 1.96 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म की कमाई में 72.63 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि फिल्म की कुल कमाई 111.10 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
Also Read:एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर में, पर्यटकों के लिए खुला, जानिये विशेषतायें
रानी मुखर्जी की मिर्सेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
बॉलीवुड की मर्दानी यानी रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिर्सेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee Vs Norway ) की कमाई चौथे दिन एक करोड़ रुपये के करीब हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को इस फिल्म ने 2.89 करोड़ रुपये कमाये थे। जबकि सोमवार के दिन फिल्म मात्र 0.82 करोड़ रुपये पर सिमट गई। फिल्म की अब तक की कुल कमाई सात करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है।
Also Read:Payal Ghosh: एक्ट्रेस पायल घोष ने शोसल मीडिया में किया पोस्ट, कहा-'वहां मेरा रेप..'
कपिल शर्मा की ज्विगाटो
हास्य कलाकार और अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। पहले दिन जहां फिल्म ने 43 लाख रुपये के करीब की थी। वहीं चार दिन बाद यानी सोमवार को इस फिल्म की कमाई 0.25 करोड़ जा पहुंची है। यह फिल्म चार दिन में मात्र 2.09 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई।
No comments
Post a Comment