Sapna choudhary Holi Songs: होली त्यौहार का का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। रसोइ घर से पकवानों की महक आने लगी है। साथ ही होली के गानों की ट्रैक लिस्ट भी तैयार होने लगी है। ताकि ताकि जश्न में कोई कमी ना रह जाए। लेकिन ये लिस्ट में सपना चौधरी के गानों के बिना पूरी होने वाली नहीं है। क्योंकि डीजे पर सपना के गाने बजे बिना पार्टी कैसे पूरी हो सकती है। आइये जानते हैं सपना चौधरी के ऐसे की कुछ गाने जो आपको नाचने पर मजबूर कर देंगे-
पानी छलकै (Pani Chhalke)
बीते साल इस गाने ने जो खूब धूम मचाई थी, अभी भी इस गाने की खुमार लोगों के सिर से उतरी नहीं है। ये गाना जमकर देखा और सुना जा रहा है और डीजे की तो जान है। तो होली पर अगर ये गाना डीजे पर नहीं बजा तो फिर मजा अधूरा रह जायेगा।
हलवा शरीर (Halwa Sharir)
सपना चौधरी के इसी साल रिलीज गाने हलवा शरीर ने भी धूम मचा रखी है। इसे इन दिनों खूब सुना जा रहा है और ये पानी छलकै की तरह ही जबरदस्त हिट भी रहा है। इस सीजन की शायद ही कोई ऐसी शादी रही हो जहां इस गाने पर बारातियों ठुमका नहीं लगाया हो। तो फिर भला होली पार्टी में इसे कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है।
बलम (Balam)
होली के मौक पर जमी महफिल मे अगर खट्टी मीठी नोंक-झोंक ना हो तो फिर कैसी होली। ऐसे में अगर आप हैं डांस के शौकीन तो फिर जमा लीजिए इस गाने के साथ रंग। रंग बलम सॉन्ग बजेगा तो महफिल में अपने आप जान आ जाएगी और होली पूरी हो जाएगी।
चटक मटक (Chatak Matak)
पिछले साल रिलीज हुये इस गाने को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है। यह गाना भी खूब सुना गया और लोग भी इस पर खूब थिरके। लिहाजा होली पर यदि ये गाना बजा तो समझिये कि आपकी होली पार्टी में चार चांद लग जाएंगे और लोग चाहते हुए भी खुद को रोक नहीं पाएंगे।
जींद आला (Jind Aala)
यदि आपके पार्टनर आपको शॉपिंग कराने और इधर-उधर घुमाने नहीं ले जाते हैं. तो फिर ये गाना गाकर उन्हें अपने दिल का हाल बता सकते हैं। और होली के मौके पर तो इस गाने से आपकी बात बनना तय है। यह गाना काफी जबरदस्त है जिस पर डांस करने के लिए कदम अपने आप की उठ पड़ेंगे।
Also Read:WPL 2023: रोमांचक मुकाबले में यूपी के वॉरियर हुए विजयी, गुजरात के हाथ लगी लगातार दूसरी हार
No comments
Post a Comment