UP Warriorz vs Gujarat Giants WPL : महिला प्रीमियर लीग (WPL-2023) में जीत से आगाज करते हुए यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) टीम ने बेहद रोमांचक मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 3 विकेट से मात दी। रविवार रात नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए। जिसके बाद बाद यूपी वॉरियर्ज टीम ने एक गेंद बाकी रहते 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने विजयी छक्का लगते हुए 59 रनों की नाबाद पारी खेलकर लौटीं।
महिला प्रीमियर लीग (WPL-2023) में गुजरात (Gujarat Giants) को लगातार दूसरी का सामना करना पड़ा है। बेथ मूनी की गैर-मौजूदगी में स्नेह राणा ने गुजरात टीम की कप्तानी संभाली और टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। गुजरात को इस टी20 लीग में लगातार दूसरी हार मिली है। उसे पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से मात दी थी। हरलीन देओल ने गुजरात के लिए 46 रनों की पारी खेली। हरलीन ने 32 गेंदों पर 7 चौके लगाए। उनके अलावा ऐश्ले गार्डनर ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाए जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल हैं। ओपनर एस मेघना ने 24 जबकि दयालन हेमलता ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली। यूपी वॉरियर्ज की तरफ से ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 2-2 विकेट लिए।
Also Read: भारतीय टीम के इस बड़े खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट, सर्जरी करने पहुंचे न्यूजीलैंड
यूपी वॉरियर्ज ने अंतिम ओवरों में दिखाया जोश
यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) को जीत के लिए आखिरी के 3 ओवर में 53 रनों की जरुरत थी। तब हैरिस ने किम गार्थ के पारी के 18वें ओवर में लगातार 3 चौके मार दिए। गार्डनर के पारी के 19वें ओवर में 14 रन बने, जिसमें सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार छक्का जड़ा। फिर अंतिम ओवर में 19 रन की दरकार थी। हैरिस ने सदरलैंड के इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का ठोका। तीसरी गेंद पर चौका और फिर चौथी गेंद पर मिसफील्ड से चौका के का चांस मिल गया। 5वीं गेंद पर हैरिस ने छक्का जड़कर टीम को जीत का जश्न मनाने का मौका दे दिया। बतादें कि हैरिस ने 26 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 59 रन बनाए कर नाबाद लौटीं। वहीँ सोफी ने 12 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर नाबाद 22 रन बना कर अहम योगदान दिया। दोनों ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। जबकि गुजरात के लिए किम गार्थ ने 5 विकेट लिए।
Also Read: इस भारतीय महिला खिलाड़ी पर हुई पैसों की बरसात, जानिये और किन खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली
अर्धशतक से चूक गईं गईं हरलीन
गुजरात (Gujarat Giants) के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए एस मेघना और सोफिया डंकले (13) ने पहले विकेट के लिए 34 रन बनाये। हालांकि ये दोनों ओपनर पांच गेंद के अंदर पवेलियन लौट गईं। डंकले को दीप्ति शर्मा ने बोल्ड किया, जबकि मेघना को एक्लेस्टोन ने शार्ट थर्ड मैन पर आसान कैच देने के लिए मजबूर किया। मेघना ने अपनी 15 गेंद की पारी में 5 चौके जड़े। एक्लेस्टोन ने अनाबेल सदरलैंड (8) को भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। सुषमा वर्मा (9) को ताहलिया मैकग्रा ने अपना शिकार बनाया। हरलीन ने यहीं से गार्डनर के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 रन की अहम साझेदारी की। हालांकि वह अर्धशतक से चूक गईं। हेमलता और कार्यवाहक कप्तान स्नेह राणा (9) ने अंतिम 16 गेंद पर 27 रन समेटे। बता दें कि गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी मुंबई के खिलाफ पिछले मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं।
No comments
Post a Comment