शादी की तैयारियों के बीच युवती ने प्रेमी पर लगा दिया दुष्कर्म का आरोप, जानिये पूरा मामला

Monday, 13 March 2023

/ by BM Dwivedi

रिश्ता तोड़ते हुये महिला थाना में दर्ज कराई एफआईआर 

रीवा. श्यामशाह मेडिकल कॉलेज (Shyamshah Medical College) में पदस्थ लिपिक पर संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) में पदस्थ स्टाफ नर्स (Staff nurse) ने दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का आरोप लगाया है। महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने आरोपी आमित पाठक पिता महेंद्रनाथ पाठक निवासी गुलगंज जिला छतरपुर के विरुद्ध धारा 367, 511 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के संबंध में बताया गया कि आरोपी और पीडि़ता एक ही विभाग में कार्यरत है। जिससे दोनो के बीच संबंध हो गया और संबंध रिश्तों में तब्दील हो गया। सगाई हो गई तिलक और शादी की तैयारी चल रही थी। यहां तक की शादी के कार्ड भी लड़की पक्ष की ओर से छप गये थे। इसी बीच आरोपी स्टाफ नर्स को रीवा स्थित अपने किराये के भवन में बुलाया। और उसकी इज्जत से खिलवाड़ करने लगा। पीडि़ता को आरोपी की ये हरकत अच्छी नहीं लगी और रिश्ता तोड़ते हुये आरोपी के विरुद्ध महिला थाना में शिकायत करते हुये एफआईआर दर्ज करवा दी। सूत्रों की बातों पर यदि भरोसा करें तो बताया यह भी जाता है कि तिलक में आरोपी के परिवाद द्वारा हीरे की अंगूठी की मांग की गई थी। जिससे दोनो के बीच रिश्ते में दरार आ गई और श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के एक अन्य कर्मचारी के साथ विवाह तय हो गया। सच क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने निकल कर आयेगा। फिलहाल पुलिस आरोपी अमित पाठक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तलास शुरु कर दी।

Also Read:डॉक्टर ने मासूम को मां की गोद से छीना, बच्चे की मौत के बाद निजी अस्पताल के साथ मिल कर इलाज का करता रहा ड्रामा!

छतरपुर से बैरंग लौटी पुलिस टीम

महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा द्वारा पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी अमित पाठक के विरुद्ध 7 मार्च को अपराध दर्ज कर लिया। इस बात की जानकारी जैसे ही मेडिकल कॉलेज की लिपिक शाखा में बैठे आरोपी को लगी तो चुपचुप छुट्टी का आवेदन देकर फरार हो गया। थाना प्रभारी के निर्देशन पर पुलिस टीम आरोपी की तलास में छतरपुर जिले के गुलगंज जा पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी के घर में दबिस दी। घर का एक-एक कोना छान मारा लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं लगा। बताया गया कि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी अपना घर छोड़ कर भाग निकला। जिसकी वजह से पुलिस को वहां से बैरंग ही लौटना पड़ा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved