साइकिल यात्रा पर निकले रुपेश,12 माह में करेंगे 12 हजार किलोमीटर की यात्रा, जानिये क्यों लिया ये संकल्प

Monday, 27 March 2023

/ by BM Dwivedi

Cycle tour to create awareness about climate change: सैनिक स्कूल (sainik school) लखनऊ के पूरा छात्र व बकरी छाप एग्रो टूरिज्म एवं प्राकृतिक उत्पाद के संस्थापक 46 वर्षीय रुपेश कुमार राय ने सामाजिक जागरूकता के लिए जीरो बजट, जीरो कार्बन फुटप्रिंट साइकिल यात्रा शुरू की है। यात्रा के दौरान रीवा पहुंचने पर सैनिक स्कूल (sainik school) रीवा में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। 

Also Read:रीवा के इस अद्भुत आम को मिला जीआई टैग, देश-दुनिया में होगी ख्याति, स्वाद के साथ हैं इसमें आषधीय गुण

ग्रेटर नोएडा से शुरू हुई यात्रा

रूपेश के अनुसान उनका लक्ष्य देश के 12 राज्य मुख्यत: मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात व कर्नाटक के भीतर 12 माह में 12 हजार किलोमीटर का सफर तय कर जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान (damage caused by climate change) और इसकी भरपाई के उपायों का प्रचार-प्रसार करना है। उनकी यात्रा विगत 18 फरवरी को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से शुरू हुई थी जो विभिन्न राज्यों होते हुए रविवार को रीवा पहुंची। जहां उन्होंने पौधरोपण किया। बताया कि यात्रा के दौरान 120 गांवों में पीपल व बरगद के पौधे लगाएंगे। सैनिक स्कूल में स्वागत समारोह में प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल, मैडम नेहा रावल, स्क्वाड्रन लीडर त्रिलोक कुमार, मेजर एपीएस भुल्लर, डॉ. आरएस पाण्डेय सहित शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved