सोशल मीडिया पर सुष्मिता ने शेयर की जानकारी
Sushmita Sen suffered a heart attack: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे जानकारी दी है, जिसे जान कर लोग सन्न रह गये। जी हां! सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और स्टेंट लगाया गया है। इस खबर ने फैंस की चिंता बढ़ा दी, सभी एक्ट्रेस की सेहत के बारे में जानना चाहते हैं। पोस्ट में सुष्मिता ने सिर्फ इतना ही बताया है कि उन्हें कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ा था। हेल्थ और इमरजेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी उन्होंने शेयर नहीं की है। फैंस अब जानना चाहते हैं कि आखिर एक्ट्रेस की तबीयत कैसी है और यह कब हुआ? अब इस बारे में कुछ जानकारी सामने आई है।
शूटिंग में उठा सीने में दर्द
बताया जा रहा है कि सुष्मिता को जब दिल का दौरा पड़ा, तब वक्त वह फिल्म की शूटिंग में थीं। सेट पर ही एक्ट्रेस को सीने में दर्द उठा। सेट पर मौजूद मेडिकल प्रोफेशनल्स ने उनकी जांच के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सुष्मिता को 27 फरवरी को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उपचार के बाद एक्ट्रेस को एक मार्च को छुट्टी मिली।
Also Read:देसी क्वीन ने छोटी ड्रेस में दिखाईं शोख अदाएं, सपना चौधरी का स्टाइल देख फिदा हुए फैंस
फिलहाल वह ठीक हैं सुष्मिता
अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट और डॉक्टर्स की टीम ने सुष्मिता को एंजियोप्लास्टी की सलाह दी, जिसके बाद बिना देर किए एक्ट्रेस ने एंजियोप्लास्टी कराई और स्टेंट लगा। इसके बाद कुछ दिन अस्पताल में रखने के बाद छुट्टी दी। एक मार्च को छुट्टी मिलने के बाद सुष्मिता अस्पताल से घर आईं। फिलहाल वह ठीक हैं और रिकवरी हो रही है।
No comments
Post a Comment