रीवा. कृषि विज्ञान केंद्र रीवा में मशरूम उत्पादन पर कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 1 मार्च से 29 मार्च तक चलने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. एसके पयासी अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रीवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षता प्रो. आइएम खान विभागाध्यक्ष पादप कार्यकी कृषि महाविद्यालय ने किया।
स्वरोजगार से बना सकते हैं समृद्धिशाली
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कृषकों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार शुरू करें जिससे आपके परिवार के जीवन स्तर में सुधार हो। प्रो. खान ने मशरूम खाने से होने वाले लाभ जैसे शरीर का वजन कम करना, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और एंटी एजिंग के साथ स्वरोजगार से अपने आप को समृद्धिशाली बना सकते हैं। कार्यक्रम के प्रभारी एवं मास्टर ट्रेनर डॉ. केवल सिंह बघेल ने एक महीने तक चलने वाले प्रशिक्षण में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी डॉ. सीजे सिंह, डॉ. बीके तिवारी, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. राजेश सिंह, मंजू शुक्ला, डॉ. संजय सिंह, प्रगतशील मशरूम उत्पादक कृषक हरिओम विश्वकर्मा ने अपने अनुभव प्रशिक्षणरथियों के बीच साझा किया।
No comments
Post a Comment