पति से विवाद के बाद 4 बच्चों को साथ लेकर कुएं में कूदी महिला, 3 मासूमों की मौत

Monday, 27 March 2023

/ by BM Dwivedi


मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार थाना अंतर्गत पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते एक महिला अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी।  महिला किसी तरह एक बेटी के साथ कुएं से बाहर निकल आई, जबकि तीन बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, महिला और उसके पति के बीच महुआ चुनने को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।

Also Read:MP की सीमा में गैंगस्टर अतीक अहमद की वैन से हुआ हादसा, पलटने से बचा वाहन, तड़प-तड़प कर गाय की मौत

रविवार शाम हुआ विवाद 

बुराहनपुर के खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम कर्दली के पास टिका बर्डी फालिया में रहने वाले रमेश और उसकी पत्नी प्रमिला के बीच रविवार शाम विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर प्रमिला अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला और उसकी बड़ी बेटी पास के खेत में बेहोशी में पड़ी मिलीं। दरअसल  महिला जब कुएं में कूदी तो उसके 3 छोटे बच्चे तो कुएं में डूब गए, लेकिन महिला किसी तरह से सात साल की बेटी  के साथ किसी तरह से  बाहर आ गई थीं और वह पास के ही एक खेत में बिहोश पड़ी मिलीं। कुएं मे  डूबने वाले बच्चों में डेढ़ साल का एक बेटा, तीन और साढ़े चार साल की दो लड़कियां हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved