MP की सीमा में गैंगस्टर अतीक अहमद की वैन से हुआ हादसा, पलटने से बचा वाहन, तड़प-तड़प कर गाय की मौत

Monday, 27 March 2023

/ by BM Dwivedi

Gangster Atiq Ahmed van accident: गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात से उत्तर प्रदेश लाए जाने के दौरान रस्ते में  वैन से बड़ा हादसा होने से बच गया।  मध्य प्रदेश की सीमा में गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही प्रवेश हुआ तो उस दौरान उसकी वैन के सामने गाय आ गई। वाहन की जोरदार टक्कर से गाय की मौत हो गई। हालांकि वैन हादसे का शिकार होने से बच गई। हादसे के बाद वैन को कुछ देर के लिए रोका गया और फिर काफिला आगे बढ़ा।

Also Read:भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की खुदकुशी, होटल में फांसी लगाकर दी जान, आज ही रिलीज हुआ था गाना

गाय की हुई मौके पर मौत 

गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से होकर गुजर रहा था जैसे ही काफिला खराई चेकपोस्ट से गुजरा तो उसी दौरान वाहन के सामने गाय आ गई जिसकी दर्दनाक मौत हो गई। काफिले में जिस वैन से गाय टकराई थी उसी में गैंगस्टर अतीक अहमद बैठा हुआ था। हादसे के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद की वैन और पुलिस का पूरा काफिला वही मौके पर रुक गया। पुलिस अधिकारी गाड़ियों से बाहर निकले तो देखा कि रोड पर गाय बुरी तरह तड़प रही थी और उसके बाद उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद काफिला वहां से रवाना हुआ और उत्तर प्रदेश की ओर रवाना हो गया।

Also Read:Amisha Patel: सकीना का इतना बोल्ड लुक देख उड़ जाएगी तारा सिंह की रातों की नींद!, आपभी देखिये वीडिओ

कहता रहा कि मुझे कोई डर नहीं 

बतादें कि उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला आज 6:30 बजे मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश हुआ था। उसके बाद जैसे ही शिवपुरी जिले के एक टोल प्लाजा पर पहुंचा, तो गैंगस्टर ने बाशरूम जाने की इच्छा जताई। जिसके लिए पूरे काफिले को रोका गया और गैंगस्टर को बाहर निकाला। सड़क किनारे उसे बॉथरूम कराई और उसके बाद फिर वैन में बैठा दिया। इस दौरान अतीक अहमद के तेवर काफी तेज थे वह अपनी मूछों पर ताव दे रहा था और मीडिया से कहता रहा कि मुझे कोई डर नहीं है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved