Ladli Bahna Yojana: लाड़ली बहना योजना की केवाईसी होगी नि:शुल्क, जाना होगा सीएससी सेंटर

Tuesday, 14 March 2023

/ by BM Dwivedi

Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च को लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना के आवेदन पत्र 25 मार्च से भरे जाएंगे। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में 23 से 60 आयु वर्ग की विवाहित, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को शामिल किया जायेगा। योजना के तहत महिलाओं को हर महीने उनके एकल बैंक खाते में एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी। योजना का आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र महिला के पास समग्र आईडी तथा आधार संख्या से जुड़े सिंगल बैंक खाता होना आवश्यक है। 

Also Read:लाडली बहना योजना लांच, अब हर महीने खाते में आएंगे 1 हजार रुपए, जानिये योजना से जुड़ी पूरी जानकारी

केवाईसी अपडेट कराना जरूरी

जिले भर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र महिलाओं के केवाईसी अपडेट करने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा है कि सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की केवाईसी नि:शुल्क होगी। इसके लिए निर्धारित राशि का भुगतान शासन द्वारा किया जाएगा। सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक अपने सेंटर के बाहर इस आशय का बोर्ड तत्काल लगाएं कि कॉमन सर्विस सेंटर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की केवाईसी अपडेशन का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है। 

Also Read:अच्छी सैलरी पैकेज के साथ रोजगार पाने का बेहतर मौका, बस करना होगा ये काम

पैसे मांगने पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर ने कहा कि जो महिलाएं कॉमन सर्विस सेंटर में लाड़ली बहना योजना की केवाईसी के लिए जा रही हैं वे किसी तरह का भुगतान न करें। यदि कॉमन सर्विस सेंटर संचालक केवाईसी अपडेट करने के लिए राशि की माँग करता है तो निकटवर्ती एसडीएम कार्यालय अथवा कलेक्टर कार्यालय को इसकी सूचना दें। संबंधित के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved