ये कंपनियां देंगी रोजगार
उप संचालक दुबे के मुताबिक रोजगार मेले में जो कंपनियां शामिल हो रही हैं उनमें वर्क टू गेदर रीवा, एलएनटी फाइनेसियल सर्विसेज एवं फिलपकार्ट बेरोजगार युवकों का रोजगार के लिए चयन करेंगी। ये कंपनियां 25 हजार तक के वेतन का जॉब ऑफर करेंगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियां 16 मार्च को पूर्वांह 11 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
Also Read:सदन में भड़के दिग्विजय सिंह, जानिये क्यों कहा- 45 साल में ऐसा पहली बार देख रहा हूं...
रोजगार मेले के लिये जरूरी
रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक 8वीं से 12वीं तक उत्तीर्ण हो उनके पास स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री हो वे आईटीआई एवं डिप्लोमाधारी हो। रोजगार मेला में शामिल होने वाले युवक युवतियों की उम्र 21 से 30 वर्ष हो उन्होंने बताया कि युवक का चयन होने पर उन्हें कंपनी के नियमानुसार 8 हजार से 25 हजार तक वेतन एवं भत्ते प्राप्त होंगे। रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक एवं युवतियां अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड/वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज की 2 फोटो अपने साथ लेकर आये।
No comments
Post a Comment