रीवा. जिले के गंगेव जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत लालगांव एवं चौरी में भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारियों से की गई थी। जिसपर शनिवार को जांच टीम उक्त पंचायतों में हुए कार्र्याे का भौतिक सत्यापन करने पहुंची थी। जिसमें ग्रामीणों ने जांच टीम को उखड़ी सड़क दिखाई। एक बुजुर्ग तो हाथ में उखड़ी सड़क का मलवा ही लेकर पहुंच गए और कार्यपालय यंत्री को दिखाते हुए कहा साहब! यह है भ्रष्टाचार का नमूना।
Also Read:Rewa में सेक्स रैकेट की सूचना पर गेस्ट हाउस में पुलिस की रेड, पकड़े गये पांच जोड़े, चल रही थी..
निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत
ग्राम पंचायत लालगांव और चौरी में निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत पंचायत के लोगों के साथ ही समाजासेवी शिवानंद द्विवेदी ने किया था। जिसपर लालगांव पंचायत के कई कार्यो का भौतिक सत्यापन और गुणवत्ता परीक्षण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रीवा के कार्यपालन यंत्री टीपी गुरद्वान एवं सहायक यंत्री श्रीकांत द्विवेदी द्वारा किया गया। मौके पर पीसीसी सड़क, नाली निर्माण, ग्रेवल सड़क, पुलिया निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण, शांति धाम जैसे कई निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान गुणवत्ता विहीन और अमानक दर्जे का कार्य मौके पर पाया गया। इस दौरान एक बुजुर्ग ने जब जांच टीम को उखड़ी सड़क दिखाई तो जांच अधिकारी ने कहा कि सड़क का ऊपरी हिस्सा उखड़ गया है और यहां गुणवत्ताविहीन कार्य हुआ है।
Also Read:Rewa में युवती के साथ मिलकर सीएमओ को ब्लैकमेल करने रची साजिश! धमकी ऐसी कि...
चौरी पंचायत में भी मिली अनियमितता
इसी तरह चौरी पंचायत में भी राजघाट नाले में गुणवत्ताविहीन और अमानक कार्य का नमूना देखने को मिला। नाला पूरी तरह से उखड़ गया था और दरारें पड़ी हुई थी। इस बीच कार्यपालन यंत्री ने बताया की प्रथम दृष्टियां देखने पर यह स्पष्ट प्रतीत होता है की गुणवत्ताविहीन कार्य हुआ है और तकनीकी परीक्षण और कागजात मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्विवेदी के साथ लालगांव पंचायत के उपसरपंच लवकुश तिवारी, पूर्व सरपंच, सचिव वंदना द्विवेदी, उपयंत्री डोमिनिक कुजूर, आरडी मिश्रा, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment