रीवा. शहर के समान थाना क्षेत्र के नेहरू नगर कॉलोनी में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने फूर्ती दिखाते हुये दबिश दी। जिस गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट के संचालन की खबर मिली थी वहां पर पुलिस ने तलाशी में कई प्रेमी जोड़े पकड़े गए। पूछताछ में कुछ और ही बात सामने आई। दरअसल एक नाबालिग लड़के की बर्थडे पार्टी चल रही थी। और उसने अपने दोस्तों के लिये होटल में आधा दर्जन कमरे बुक किए थे। पुलिस टीम होटल के कमरों से नाबालिग व बालिग लड़के व लड़कियों को लेकर पुलिस कंट्रोल रूप पहुंची है। जहां सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया है। इस दौरान उन्होंने कई बच्चों के परिजनों से बात कर उन्हें बच्चों की हरकत के बारे में बताया और बच्चों पर नजर रखने की बात कही। बतादें कि नेहरू नगर में अक्सर होटलों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिसके चलते इस बार पुलिस ने दबिश दे दी।
Also Read:एक्ट्रेस पायल घोष ने शोसल मीडिया में किया पोस्ट, कहा-'वहां मेरा रेप..'
रेड पड़ते ही मचा हड़कंप
समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील गुप्ता के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब दो बजे नेहरू नगर स्थित गो गो गेस्ट हाउस में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जिसके तुरंत बाद सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर समान थाने की उपनिरीक्षक रानू वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर एक दर्जन पुलिस के महिला व पुरुष आरक्षकों ने गेस्ट हाउस में दबिश दी। होटल में रेड से हड़कंप मच गया। पुलिस ने सबसे पहले मेन गेट का ताला जड़ा। ऐसे में होटल के पार्क के अंदर मौजूद प्रेमी जोड़े इधर व उधर भागने गले। पुलिस गिरफ्त में आए जोड़ों से पुलिस द्वारा एक-एककर पूछताछ की गई। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
Also Read:बिग बॉस-16 विनर एमसी स्टैन के शो में करणी सेना का हंगामा, स्टेज छोड़कर भागा रैपर
मौके पर मिले पांच जोड़े
पुलिस की रेड में होटल के कमरों से पांच युवक और युवतियां मिली है। जो दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिये आई थी। वहीं आधा दर्जन नाबालिग लड़के और लड़कियां भी मिली है। बताया जा रहा है कि किसी बड़े घर के बेटे ने पूरी पार्टी आयोजित की थी। ऐसे में पार्टी को रोकते हुये सभी को समझाइश देकर छोड़ दिया गया है।
No comments
Post a Comment