वीरेन्द्र सिंह सेंगर बबली
रीवा. पत्रकारिता जगत में कई ऐसे चेहरे शामिल हो गये है जिनका पेशा ही लोगों को ब्लैकमेल करना है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस गोरखधंधे में युवतियां भी शामिल हो रही है। जो अपनी मीठी बातों से किसी भी अधिकारी को फांस कर ब्लैकमेल करती है। इनके पीछे तथाकथित पत्रकारों का संरक्षण रहता है। मजे की बात तो है कि ये ब्लैकमेलर पत्रकार मंत्री, विधायक और डीजीपी से लेकर एसपी तक के साथ बड़े ही बेशर्मी से फोटो खिंचवाते है। उक्त तस्वीर को स्टेटस, फेसबुक में पोस्ट कर लोगों के बीच अपनी पहुंच होने का एहसास दिलाते है। रीवा में रहने वाले एक ऐसे ही शातिर ब्लैकमेलर पत्रकार शनिवार के दिन फिर सुर्खियों में आ गया। ताज्जुब की बात तो यह है कि इसके साथ एक महिला भी शामिल है। जिसकी आवाज सुनकर लोग उसे ब्लैकमेलर पत्रकार जगत की लेडी डॉन की संज्ञा दे डाली। जैसे ही ब्लैकमेलिंग किये जाने का आडियो वायरल हुआ वैसे ही लेडी डॉन व ब्लैकमेलर तथाकथित पत्रकार को सांप सूंघ गया।
सीएमओ से ड़ेढ लाख रुपये की करते रहे मांग
सीएमओ सिरमौर एस. वी. सिद्दीकी ने इस तथाकथित पत्रकार के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। बताया कि उनके घर के बच्चे ने गलती एक पोस्ट स्टेटस में लगा दी जिसकी उनको जानकारी नहीं थी। वह स्टेटस ब्लैकमेलरों ने देखने के बाद फोन पर संपर्क करते हुये खबर प्रकाशित करने की धमकी देने लगे। यहां तक की पत्रकार एक महिला साथी के साथ अपनी टीम के साथ सिरमौर पहुंच गये। खबर प्रसारित करने की धकमी देते हुये डेढ़ लाख रूपये की मांग की।
Also Read:एक्ट्रेस पायल घोष ने शोसल मीडिया में किया पोस्ट, कहा-'वहां मेरा रेप..'
लेडी डॉन ने दी धमकी, बंदूक से निकली गोली...
युवती ने सीएमओ सिरमौर एसवी सिद्दीकी को रीवा यातायात थाना के बगल में जीत रेसीडेंसी में फोन कर बुलाती रही और सीएमओ आने में असमर्थता व्यक्त करते रहे। इस बीच उसने सीएमओ को धमकाते हुये कहा कि बंदूक से निकली गोली क्या नुकसान कर जाये इस बात का अंदेशा नहीं है। लगातार फोन पर ब्लैकमेल किये जाने और धमकी दिये जाने की आडियो शनिवार के दिन निकल कर सामने आ गई।
No comments
Post a Comment