Also Read: अनोखी होली: गुड़ की पारी और इनाम के लिये पुरुष महिलाओं के समूह से सहते हैं लट्ठ की मार
पंचमी तक चलता है सिलसिला
चांदी की पिचकारी और केशर के रंग छिड़काव के साथ रंगोत्सव का शुभारंभ होता है होली मनाने के लिए यहां पर अमरीका सहित दुनिया के करीब आधा दर्जन देशों के पांच हजार से भी अधिक लोग प्राणनाथ मंदिर पहुंच चुके हैं। होली खेलने के लिए दो क्विंटल से अधिक गुलाब की पंखुडियां किंटलों टेसू के फूल मंगाए गए। यह होली का सिलसिला पंचमी तक चलेगा।
No comments
Post a Comment