चांदी की पिचकारी और केशर के रंग से राधा रानी ने खेली होली, दुनियाभर से पहुंचे प्रणामी समाज के अनुयाई, देखें वीडियो

Wednesday, 8 March 2023

/ by BM Dwivedi

 

pranaamee samaaj ke praananaath mandir mein holee mahotsav: बुंदेलखंड के वृंदावन के नाम से मशहूर पन्ना में एक बड़ा आकर्षण प्रणामी समाज के अनुयाइयों का प्राणनाथ मंदिर होता है यहां उत्सव की शुरुआत होली की रात फाग गायन से हो जाती है। प्राणनाथ मंदिर के ट्रस्टी राकेश शर्मा के मुताबिक बरसाने के लोग राधाजी को होली खेलने के लिए मनाने के लिए रातभर फाग गायन करते हैं। सुबह राधाजी होली खेलने के लिए तैयार हो जाती है। देखें वीडियो-


Also Readअनोखी होली: गुड़ की पारी और इनाम के लिये पुरुष महिलाओं के समूह से सहते हैं लट्ठ की मार
पंचमी तक चलता है सिलसिला

चांदी की पिचकारी और केशर के रंग छिड़काव के साथ रंगोत्सव का शुभारंभ होता है होली मनाने के लिए यहां पर अमरीका सहित दुनिया के करीब आधा दर्जन देशों के पांच हजार से भी अधिक लोग प्राणनाथ मंदिर पहुंच चुके हैं। होली खेलने के लिए दो क्विंटल से अधिक गुलाब की पंखुडियां किंटलों टेसू के फूल मंगाए गए। यह होली का सिलसिला पंचमी तक चलेगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved