bundelee rang mein vrndaavan kee latthamaar holi: वृंदावन की लट्ठमार होली देशभर में प्रसिद्ध है। बुंदेलखंड में इसे ठेठ बुंदेली रंग में रंगा गया है। पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बा स्थित माधौगंज चौराहे पर रंग पंचमी पर होने वाली बुंदेली लट्ठमार होली बुंदेलखंड और बघेलखंड के कई जिलों के लोगों के आकर्षण का केंद्र होती है। बतादें कि इसे जिसे लघुमार होली भी कहा जाता है। लघुमार होली की शुरुआत एक माह पूर्व लकड़ी की एक बल्ली को गाडऩे के साथ हो जाती है। यहां फोडऩे के लिए मटकी लटकाने के बजाय लकड़ी की बल्ली के सबसे ऊपरी छोर पर गुड़ की पारी और इनाम की राशि के साथ बांधकर टांग दी जाती है।
बुंदेली रंग में रंगी वृंदावन की लट्ठमार होली
पुरुषों को इस बल्ली पर चढ़कर पारी और इनाम की राशि लेनी होती है इसमें चढऩे का प्रयास करने वालों को महिलाओं का समूह गीले बांस की लाठियां मारकर चढऩे से रोकता है। जबकि पुरुषों का समूह महिलाओं के प्रहार को रोककर बल्ली पर चढऩे वाले की मदद करता है। घंटों तक चलने वाली इस रोमांचक परंपरा को देखने के लिए पन्ना सहित सतना, छतरपुर, बांदा जिलों के लोग पहुंचते हैं। गुड़ की पारी और इनाम की राशि लाने वाले को आयोजन समिति की ओर सम्मानित कर अतिरिक्त पुरस्कार की राशि भी प्रदान की जाती है।
No comments
Post a Comment