Rewa News : शौक पूरा करने चोर बना अमीर, पुलिस के हाथ लगा बुलेट बाइक चोर

Wednesday, 8 March 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। नाम जब अमीर हो तो रहनसहन भी अमीरों जैसी होनी चाहिये। शौक पूरी करने के लिए चोरी का रास्ता अख्तियार किया। लेकिन पुलिस की नजर से नहीं बच पाया। चोरी के इल्जाम में पकड़ा गया और न्यायालय के रास्ते से घूमते हुये सलाखों के पीछे पहुंच गया। तथाकथित अमीर को जेल की सलाखों तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका कोतवाली टीआई आदित्य प्रताप सिंह परिहार और उनके स्टाफ की रही। 


Also Readमुख्यमंत्री ने मऊगंज की जनता के साथ किया अन्याय, जानिये क्यों कही बन्ना ने ये बात

लाल रंग की बुलेट बरामद 

टीआई कोतवाली ने बताया कि बुलेट चोरी के आरोप में मो. अमीर अंसारी पिता मो. समीम अंसारी 20 वर्ष निवासी घोघर को गिरफ्तार किया गया है।  आरोपी से चोरी की गई लाल रंग की बुलेट बरामद कर ली गई। जिसकी अनुमानित राशि 90 हजार रूपये आंकी गई है। घटना के संबंध में बताया कि 6 मार्च को घोघर निवासी सुनील तनवानी पिता अटलराम तनवानी ने कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज करवाई कि उनके घर के सामने खड़ी बुलेट चोरी हो गई। शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर बुलेट की पतासाजी की गई तो जानकारी मिली घोघर निवासी मो. अमीर अंसारी उक्त बुलेट पर सवार होकर शहर में जल्वे बिखेर रहा है। सूचना मिलने पर आरोपी को बुलेट सहित पुलिस टीम ने धर दबोचा और न्यायालय में पेश कर दिया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved