धन-संपत्ति का बंटवारा तो अपने बहुत सुना और देखा होगा, लेकिन पहली बार पती का बंटवार (division of husband) करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति को दो महिलाओं के बीच बांटा गया है। इन महिलाओं की आपसी सहमति से हुये बंटवारे (husband sharing for romance) के मुताबिक व्यक्ति सप्ताह में तीन-तीन दिन इन महिलाओं के साथ रहेगा। जबकि रविवार के दिन वह अपनी मर्जी से जिस महिला के साथ रहना चाहे, उसके साथ रह सकता है। यह अनोखा मामला ग्वालियर कुटुंब अदालत में सामने आया है।
वेतन का भी दोनों के बीच बंटवारा
दरअसल एक व्यक्ति ने पहली पत्नी के होते हुये दूसरी महिला से शादी कर ली थी। जबकि हिंदू कानून के तहत पहली पत्नी से तलाक हुये बिना दूसरा विवाह नहीं किया जा सकता है, और यदि ऐसा किया जाता है तो यह गैरकानूनी होगा। फिर भी तीनों ने सहमति से समझौता किया है। इस व्यक्ति ने दोनों महिलाओं को अलग-अलग फ्लैट भी दिया है। साथ ही अपना वेतन भी दोनों बीबियों को आधा-आधा बांटने का फैसला किया है। बतादें कि कानून के जानकार इस इस समझौते को हिंदू विवाह कानून के तहत अवैध करार दिया है।
Also Read:वृद्ध महिला के साथ दरिंदगी कर घोट दिया गला, फिर भी जी नहीं भरा तो...
कोरोना काल के दौरान की दूसरी शादी
दरअसल यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है, यहा के कुटुंब न्यायालय में यह अनोखा मामला सामने आया। बताया गया है कि ग्वालियर की एक युवती की शादी गुरुग्राम में काम करने वाले इंजीनियर से वर्ष 2018 में हुई थी। शादी के बाद दोनों दो वर्ष तक साथ-साथ रहे। इसी बीच कोरोना महामारी के दौरान युवक अपनी पत्नी को ग्वालियर स्थित मायके में छोड़ आया। और खुद गुरुग्राम आ गया जहां पर वह काम करता था। यहां पर उसने अपने साथ काम करने वाली दूसरी युवती के साथ 2020 में दूसरी शादी कर ली और दोनों साथ रहने लगे इनकी एक पुत्री भी हो गई। वहीं दूसरी ओर ग्वालियर में रह रही अपनी पहली पत्नी को जब वह लेने नहीं आया तो उसे संदेह हुआ और एक दिन वह अपने पति के गुरुग्राम स्थित कार्यालय पहुंच गई। वहां पर उसे पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। उसके बाद शुरू हुई कानूनी लड़ाई, जिसमें इस तरह का समझौता हुआ।
No comments
Post a Comment