दोनों भाइयों को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था
13 से 17 अप्रैल तक न्यायालय ने अतीक और अशरफ को कस्टडी रिमांड पर पुलिस को दिया था। इस दौरान कोर्ट ने दोनों भाइयों की नियमित रूप से मेडिकल जांच यह शर्त राखी थी। शनिवार रात करीब दस बजे पुलिस दोनों भाइयों को मेडिकल के लिए कॉल्विन अस्पताल लेकर पहुंची थी। अस्पताल गेट पर जीप से उतरते ही दोनों भाइयों को मीडिया ने घेर लिया। इसी दौरान मीडियाकर्मी बनकर आये हमलावरों से बाएं ओर से एक हमलावर ने अतीक की कनपटी में गोली मार दी, जब तक कोई कुछ समझ पाता दूसरे हमलावर ने अशरफ को गोली मार दी। इसके बाद कुछ देर तक ताबड़तोड़ फायरिंग होती रही। इसके बाद हमलावरों ने अपने हथियार फेंककर खुद को सरेंडर कर दिया।
Also Read:सामंथा की 'शाकुंतलम' ने दर्शकों को किया सम्मोहित, जबरदस्त ओपनिंग के साथ गाड़े सफलता के झंडे, देखिये फिल्म की झलक
17 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, धारा 144 लागू
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐक्शन में आ गए हैं। मामले में सख्त रुख अपनाते हुए अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है। सीएम योगी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश भी दिए गए हैं।
No comments
Post a Comment