सहेलियों के साथ पिकनिक मानाने गई बीपीएड की छात्रा बीहर नदी में डूबी, ऐसे हुआ हादसा

Thursday, 13 April 2023

/ by BM Dwivedi
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा में बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) की छात्रा मैथिली सिंह परिहार पिता भागवेंद सिंह 21 वर्ष निवासी सेमरी गांव नागौद जिला सतना बीहर नदी में डूब गई।  जिसकी तलास के लिए पुलिस के गोताखोर नदी में उतर गये। खबर लिखे जाने तक छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा। बताया जा रहा है सतना जिले के पतेरी निवासी छात्रा मैथिली सिंह परिहार बुधवार को अपनी सहेलियों के साथ सिविल लाइन थाना अंतर्गत कहरिया स्थित बीहर नदी गई हुई थी।

Also Read:रेलवे बोर्ड ने बदली नीति, भूमि स्वामियों को अब नहीं देगा नौकरी, मिलेगी एक मुस्त राशि
नहाते हुए फिसला पैर 
नहाते हुये वह अचानक गहरे पानी में चली गई और तेज बहाब में बह गई। घटना की सूचना साथ रही सहेलियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर चोरहटा सहित सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर जा पहुंची। और छात्रा की तलास में जुट गई। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह छात्रा अपने साथियों के साथ स्टेडियम में खेल-कूद करने के बाद नहाने के उद्देश्य से अपने टोलियों के साथ करहिया स्थित बीहर नदी पहुंची। बताया गया कि दो छात्रा पानी की गहराई में चली गई तैरते न बनने से डूबने लगी। साथियों ने डूबते हुये देखा तो एक छात्रा को बचाने में काययाब हो गये। मैथिली पानी के तेज बहाव में बह गई। पुलिस ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने से दिन भर चले रेक्यू ऑपरेशन में छात्रा नही मिली। पानी को ऊपर से बंद करवा दिया गया है। शाम तक पानी कम हो जाने पर गुरुवार की सुबह पुलिस के गोताखोर फिर से बीहर नदी में छात्रा की तलास करेंगे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved