Rewa News: गुढ़ से चोरी गई बाइक गढ़ से हुई बरामद, 3 चोर गिरफ्तार

Wednesday, 5 April 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। ग्रामीण अंचल के  शातिर दिमाग के युवा जेब खर्च एंव गुलछर्रे उड़ाने के लिए बाइक चोरी या फिर तस्करी का रास्ता अख्तियार कर रहे है। पुलिस द्वारा अब तक जितनी भी बाइक चोरियों का खुलासा की उनमें से 90 प्रतिशत चोर ग्रामीण अंचल के निकले। मजे की बात तो यह है कि ग्रामीण अंचल के ये चोर शहर तक में आकर धमाल कर जाते हैं। गुढ़ थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय ने हाल में थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी का मंगलवार के दिन खुलासा कर दिया। जिसमें बाइक चोर भी ग्रामीण अंचल के और खरीदार भी ग्रामीण अंचल का निकला। थाना प्रभारी गुढ़ ने बताया कि ग्राम भीटा निवासी फरियादी  के घर बाहर खड़ी बाइक 17 फरवरी की रात चोरी हो गई। सुबह देखा तो घर के बाहर से बाइक नदारत थी। फरियादी ने आसपास तलास करने के बाद गुढ़ थाना पहुंच कर बाइक चोरी होने की सूचना दी थी। 

Also Readअघोरियों के चंगुल से मेरी बच्ची को छुड़ाओ! दुखियारी मां ने एसपी साहब से लगाई गुहार, जानिए क्या है पूरा मामला

साथी के साथ मिलकर की वारदात

थाना प्रभारी गुढ़ ने सूचना तंत्र के माध्यम से गांव के ही संदेही आर्यन पटेल पिता रामानंद पटेल 20 वर्ष को हिरासत में लिया। जब पूछताछ शुरु की तो संदेही ने बताया कि चोरी को अंजाम उसने गांव के ही साथी अमन पांडेय पिता जितेंद्र पांडेय के साथ मिलकर दिया था। साथ ही बताया कि अमन पांडेय ने उक्त बाइक को किसी के हाथों बेच दिया। पुलिस ने अमन पांडेय को भी धर दबोचा। अमन ने बताया कि चोरी की बाइक गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़वा निवासी सर्वेश पांडेय पिता रजनीश पांडेय 21 वर्ष को दस हजार में बेच दी थी। पुलिस टीम बुढ़वा गांव पहुंच कर चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में सर्वेश पांडेय को दबोच कर बाइक बरामद कर ली। मंगलवार के लिए तीनो आरोपियों को पुलिस ने चोरी के अपराध पर न्यायालय में पेश कर दिया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved