रीवा से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने व विंध्य को आईटी हब बनाने में आईटी व रेल मंत्री ने दिखाई रूचि!

Wednesday, 5 April 2023

/ by BM Dwivedi

Vande Bharat Trains between Rewa to Bhopal: रीवा। सूचना एवं तकनीकी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (IT and Railway Minister Ashwini Vaishnav) से युवा भाजपा नेता एवं पूर्व भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री गौरव तिवारी ने मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रीवा से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की बात राखी। बताया कि वर्तमान में रीवा से राजधानी भोपाल को जोड़ने वाली इकलौती ट्रेन रेवांचल चल रही है। जो देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों में से एक है। दरअसल रीवा सहित पूरे विंध्य के काफी लोग इंदौर-भोपाल  व्यापार व पढ़ाई करने जाते है। यदि वंदे भारत ट्रेन चलने से सभी को लाभ मिलेगा। साथ ही रेलवे को फायदा होगा। इस दौरान भाजपा नेता ने रीवा-बिलासपुर को दुर्ग तक, रीवा-चिरमिरी को अंबिकापुर तक बढ़ाने की भी मांग राखी। इसके अलावा कोरोना काल में बंद ट्रेनों का डभौरा स्टेशन में स्थाई स्टापेज देने, तुर्की रोड स्टेशन में रीवा-चिरमिरी और रीवा-बिलासपुर में स्टापेज देने की मांग उठाई है।

Also Readप्रेमिका की शादी में दिया मौत का उपहार, फोहफा खोलते ही चली गई पति की जान, जानिए पूरी घटना

आईटी हब बनाने की उठाई मांग

भाजपा नेता गौरव तिवारी ने विंध्य के रीवा को आईटी हब बनाने की बात पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आप सूचना एवं तकनीकी मंत्री हैं। यहां के युवा तकनीकी शिक्षा व रोजगार के लिए बाहर जाते है। आईटी हब बनने से तकनीकी उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा। छात्रों को यहीं रोजगार मिल जाएगा। रेल मंत्री ने जनहित से जुड़े  दोनों विषयों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने ने त्वरित कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved