ट्रक ड्राइवर के बयान के बाद युवती भी नामजद, भेजा जेल
रीवा। ट्रक ड्राइवर पर फौजी द्वारा फायर करने के मामले में अब युवती को नामजद किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर की है। युवती ने गोली मारने के लिए फौजी को उकसाया था जिस पर पुलिस ने उसको भी नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है। मनगवां थाने के गोंदरी के समीप ट्रक चालक पर फौजी बृजभूषण उर्फ विकास तिवारी निवासी कांटी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी थी जिसमें वह घायल हो गया था। वह अपनी प्रेमिका के साथ बैठा था जिसका वीडियो ट्रक चालक ने बना लिया था। वीडियो डिलीट करने की बात को लेकर विवाद हुआ और फौजी ने रिवाल्वर से फायरिंग कर दी।
Also Read: नदी के किनारे प्रेमलाप कर रहे थे प्रेमी युगल, वीडियो बना रहे ट्रक चालक को मार दी गोली, जानिये पूरी घटना
युवती बार-बार आरोपी को मारने के लिए बोल रही थी
इस घटना में घायल ट्रक चालक के अस्पताल में बयान दर्ज कराए गए जिसमें उसने युवती के द्वारा मारने के लिए उकसाने का आरोप लगाया। युवती बार-बार आरोपी को मारने के लिए बोल रही थी। उसके कथन के आधार पर पुलिस ने युवती को भी नामजद कर लिया है। उसको गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी आके गायकवाड़ ने बताया कि चालक के कथन के आधार पर युवती को नामजद किया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
Also Read: Pushpa 2 के पोस्टर पर Allu Arjun को देख Kamaal R Khan को कमेंट करना पड़ा महंगा
हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
वहीं मनगवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंकुश द्विवेदी पिता देवेन्द्र द्विवेदी 23 वर्ष निवासी नवागांव हर्दी थाना मनगवां ने 28 जून को प्रकाश मिश्रा निवासी मनगवां बस्ती पर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था जिस पर उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था जिसको पुलिस ने मुखबिर पर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
No comments
Post a Comment